सोनीपत: विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी: डा. मनोज कुमार

जिले में 12 लाख 13 हजार 119 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 48 हजार 88 पुरुष और 5 लाख 64 हजार 998 महिलाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा मतदाता सोनीपत विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम मतदाता खरखौदा में हैं। लिंगानुपात 880 तक पहुंच गया है, जिसमें सबसे अधिक सोनीपत में 927 और सबसे कम बरोदा में 854 है।

Title and between image Ad

सोनीपत, अजीत कुमार: जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने पत्रकारों से भी मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया, ताकि 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान में जिले का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक हो।

जिले में 12 लाख 13 हजार 119 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 48 हजार 88 पुरुष और 5 लाख 64 हजार 998 महिलाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा मतदाता सोनीपत विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम मतदाता खरखौदा में हैं। लिंगानुपात 880 तक पहुंच गया है, जिसमें सबसे अधिक सोनीपत में 927 और सबसे कम बरोदा में 854 है।

जिले में 31 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कुल संख्या 1291 हो गई है। सबसे ज्यादा मतदान केंद्र सोनीपत विधानसभा में और सबसे कम खरखौदा में हैं। अब तक सी-विजिल एप पर 129 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका समाधान एक घंटे के भीतर किया गया है।

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए 12 वीएसटी और 6 वीवीटी टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही, एसएसटी टीमों द्वारा अब तक 31 हजार लीटर अवैध शराब और लगभग 50 लाख अवैध नकदी बरामद की जा चुकी है।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply