सोनीपत: प्रतिशाली कॉलेज की छात्राओं को सम्मानित किया
महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति के प्रधान वेद प्रकाश दहिया ने किरण गर्ग को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीकॉम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर तथा अंजलि को मेरिट सूची में सिल्वर मेडल प्राप्त करने, नैंसी को एमकॉम प्रीवियस में महाविद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100-5100/ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
सोनीपत: खरखौदा में कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मंगलवार को बेहतर परिणाम देने वाली छात्राओं को छात्रवृति के चेक वितरित किये गए हैं। मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान वेद प्रकाश दहिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति के प्रधान वेद प्रकाश दहिया ने किरण गर्ग को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीकॉम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर तथा अंजलि को मेरिट सूची में सिल्वर मेडल प्राप्त करने, नैंसी को एमकॉम प्रीवियस में महाविद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100-5100/ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
संकायों की बीए, बीकॉम बीसीए, बी वोकेशनल की अंतिम वर्ष की छात्राओं में से जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें सर्वश्रेष्ठ छात्रा के सम्मानित किया। जिनमें बीए की छात्रा अंशु, बीकॉम की छात्रा आंचल भारद्वाज
बीसीए की छात्रा-आरती, होटल प्रबंधन से वंदना, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन एंड फिजियोथैरेपी से सुमन, सर्वश्रेष्ठ छात्राएं तय क्राइटेरिया के तहत चुनी गई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एमकॉम की छात्रा शिवानी, बेस्ट एनएसएस स्वयं सेविकाएं यूनिट-1 से कुसुमलता और यूनिट-2 से विशाखा, हिंदी में सर्वश्रेष्ठ स्पीकर काजल, हरियाणवी में सुचिता, संस्कृत में खुशी और अंग्रेजी में अंशु का चुनाव किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर सीमांत और डॉक्टर प्रमिला द्वारा किया गया। रैंप वॉक शो के निर्णायक मंडल में डॉ नमिता, डॉ सारिका और डॉ शालिनी रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्या डॉ सुरेश बूरा ने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही जीवन को निखारती है। कॉलेज प्राचार्या डॉ योगिता मलिक की अध्यक्षता की जबकि डॉ प्रमिलासहयोगी रही। प्राचार्य डॉ योगिता मलिक और कार्यक्रम की संयोजिका डॉ प्रमिला, डॉ दर्शना, डॉ सीमांत, डॉ नमिता ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पौधे भेंट किये।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.