सोनीपत: व्यवस्थाओं के साथ नीतियां बदली आम जन को लाभ दिया: राज्यसभा सांसद
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश में सकारात्मक परिवर्तन के साथ सुशासन की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाये गये हैं।
- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सकारात्मक परिवर्तन सुशासन की ओर कदम बढ़े: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय –
- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस की राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बधाई दी
- सुशासन हमारे अधिकारियों-कर्मचारियों पर निर्भर कि वे किस प्रकार से देते हैं जनता को सेवाएं: विधायक मोहनलाल बड़ौली
- लोगों की आशाओं पर खरा उतरते हुए समयबद्घता के साथ लोगों को सेवाएं दें: उपायुक्त डा. मनोज कुमार
सोनीपत (अजीत कुमार): राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके सुशासन के स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल साकार रूप प्रदान कर रहे हैं।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश में सकारात्मक परिवर्तन के साथ सुशासन की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाये गये हैं। सुशासन की जिम्मेदारी अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथों में हैं, जिन्हें जनहित के लिए समर्पित रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश स्तरीय समारोह में कई प्रमुख सेवाओं का शुभारंभ किया है, जिनका पूर्ण लाभ आम जन को मिलना चाहिए। अगले वर्ष सुशासन पुरस्कार हासिल करने वालों में सोनीपत के अधिकारी सबसे आगे हों। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रत्यक्ष रूप में व्यापक स्तर पर बदलाव देखा है।
राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि आम जनमानस को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ दे रहे हैं। देश तरक्की के पथ पर तीव्र गति से दौड़ रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली है, जिसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने सुशासन दिवस की बधाई देते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे लोगों की आशाओं पर खरा उतरें। समयबद्घता के साथ आम जनमानस को सेवाओं का लाभ प्रदान करें।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक को प्रथम तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डा. पवन शर्मा को द्वितीय और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को तृतीय पुरस्कार दिया। क्रमश: प्रथम 31 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार रुपये तथा तृतीय को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि समेत प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला स्तर पर 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल फोन भेंट कर सुशोभित किया गया। इनमें शीला, पिंकी, नीलिमा व मीना, कविता, सीमा, स्वीटी, नीरज व योगिता, पूनम व कविता, शीला देवी व रामकली, राज, मंजू, मंजूबाला, सुदेश व सुनैना, स्नेहलता व वनीता, मीना, प्रीति व महेंद्री और इंदूबाला शामिल रही। सीडीपीओ गीता गहलावत, सुपरवाईजर गन्नौर खंड की अनुभा, खरखौदा की शालिनी, गोहाना की मोनिका, राई की आशा, सोनीपत खंड शहर की शीला, सोनीपत खंड ग्रामीण-1 की सविता व ग्रामीण-2 की राजरानी तथा कथूरा की सुनीता और मुंडलाना की जसवंती को मोबाइल भेंट किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, एसीपी नर सिंह, मनिंद्र सन्नी आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.