सोनीपत: पुलिस ने छात्रा का शव चिता से निकाला, हत्या की आशंका
गांव जुआं में 15 वर्षीय किशोरी की रविवार रात को अचानक हालत बिगड़ गई। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार किशोरी लगातार उल्टियां कर रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो उसकी मौत हो गई।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत के गांव जुआं में किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने सुबह शव का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। किसी ने मामले की सूचना मोहाना थाना पुलिस को दी कि किशोरी की हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव को चिता से बाहर निकाला अपने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव जुआं में 15 वर्षीय किशोरी की रविवार रात को अचानक हालत बिगड़ गई। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार किशोरी लगातार उल्टियां कर रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन शव को घर ले गए। परिजनों ने सोमवार सुबह शव का गांव के शमशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इसी दौरान मोहाना थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी। साथ ही मौत को संदिग्ध बताया।
जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाकर चिता की आग बुझाई और किशोरी के अधजले शव को बाहर निकाला। पुलिस शव को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंची, जहां पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शमशान घाट में पहुंचकर भी फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस लड़की की मौत को लेकर उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। लड़की की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही होगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan