सोनीपत: दिल्ली जाने के लिए पुलिस ने डायवर्ट रूट रोड मैप जारी किया

पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए हल्दाना वार्डर अवरुद्ध होने पर रुट- दिल्ली-मुरथल-गन्नौर चौक गन्नौर नमस्ते चौक गांव गुमड़ गांव कैलाना गांव खानपुर गोहाना पानीपत। दिल्ली से मुरथल बाईपास NH-152A सोनीपत गोहाना बाईपास बड़वासनी मोहाना गोहाना पानीपत। दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कुण्डली बार्डर अवरुद्ध होने पर रुट इस प्रकार से रहेगा। 

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): पंजाब के किसानों द्वारा 13 फरवरी 2024 को दिल्ली की ओर कूच व ट्रैक्टर मार्च के आह्वान के सम्वन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से होकर सोनीपत से दिल्ली की तरफ व पानीपत की तरफ आने जाने वाले सभी मागों पर दिनांक 13 फरवरी से वाहनों का आवागमन बंद होता है तो, इस दौरान आम नागरिकों के आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन व रुट के पुलिस ने रोड मैप जारी किया है।

रोड मैप की जानकारी इस प्रकार से है
पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए हल्दाना वार्डर अवरुद्ध होने पर रुट- दिल्ली-मुरथल-गन्नौर चौक गन्नौर नमस्ते चौक गांव गुमड़ गांव कैलाना गांव खानपुर गोहाना पानीपत। दिल्ली से मुरथल बाईपास NH-152A सोनीपत गोहाना बाईपास बड़वासनी मोहाना गोहाना पानीपत। दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कुण्डली बार्डर अवरुद्ध होने पर रुट इस प्रकार से रहेगा।

NII-44- मुरथल बाईपास सोनीपत- गोहाना बाईपास बड़वासनी नहर गांव महलाना गांव रोहट NII-344P बवाना दिल्ली। NH-44-बीसवां मील चौक गांव जठेड़ी बारोटा चौकी गांव बारोटा सफियाबाद बोर्डर दिल्ली। NH-44-बीसवां मौल चौक गांव जठेडी बारोटा चौकी गांव छतहेरा- नाहरी-लामपुर बोर्डर दिल्ली। NH-44- नाथपुर मोड़ गांव सबौली I.T.B.P. कैम्प सबोली नरेला। NH44-KMP -गांव पिपली टोल गांव सैदपुर औचन्दी बार्डर दिल्ली। NH44 KGP- गांव खेकड़ा लोनी बार्डर दिल्ली। NH44-थाना कुंडली के सामने से गांव सिंधू स्टेडियम गांव जाटी गांव दहेसरा MCD TOLL – दिल्ली।

पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि 13 फरवरी 2024 को दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाले व पंजाब से दिल्ली की तरफ आने वाले रास्तों पर यात्रा करने से बचें। केवल अति आवश्यक्त परिस्थिति में ही यात्रा करें। किसी भी प्रकार की असहज परिस्थिति में 112 डायल करें।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.