सोनीपत: तस्करी पर अंकुश लगाने तीन राज्यों की पुलिस ने किया मंथन

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि पहले चुनाव उत्तर प्रदेश में होने हैं। ऐसे में संभावनाएं हैं कि आपराधिक तत्व यूपी में चुनाव होने के बाद हरियाणा की सीमा में घुसेंगे। अपराधियों की इस कोशिश को विफल करना है। बॉर्डर पर चैकिंग को मजबूत करें।

Title and between image Ad
  • शराब, ड्रग्स, नगदी तथा आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए सूचनाओं काे सांझाा करेंगे
  • एथनिक इंडिया में इंटर स्टेट बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट्स की बैठक हुई

सोनीपत, (अजीत कुमार): आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत सोनीपत व राज्यों के साथ सटी सीमाओं अवैध रुप से शराब, ड्रग्स, नगदी तथा आपराधिक तत्वों पर काबू पाने के लिए मंगलवार को एथनिक इंडिया में इंटर स्टेट बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट्स की बैठक हुई। अध्यक्षता पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन व सोनीपत के उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने की।

यहां यहां पर लगाएं अंतर्राज्यीय नाका
पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने कहा कि सोनीपत की सीमाएं दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के साथ लगती हैं, इसमें उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के साथ अंतर्राज्यीय नाका लगाये गये हैं। इनमें खुर्मपुर, केजीपी जाखौली, जगदीशपुर, गढ़ मिर्कपुर चौकी के सामने तथा मिमारपुर चौकी के सामने और बेगा घाट शामिल हैं। दिल्ली के साथ लगते नाको में सोहटी, कुंडल गढ़ी, झिंझौली, डबल नहर पुल नाहरी हलालपुर रोड, कतलूपुर, नाहरी, सफियाबाद, शिवपुरी, सबोली, कुंडली बॉर्डर और टी-प्वाईंट जाटी कलां नाका शामिल हैं। लोकसभा चुनाव-2024 घोषित हो चुके हैं, जिसके छठे चरण में हरियाणा के चुनाव हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के बागपत में शुरुआती चरण में ही चुनाव होंगे।

सूचनाओं को सांझा करेंगे
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों का सहयोग अपेक्षित है। उत्तर प्रदेश के साथ सोनीपत के लोगों का जुड़ाव है। राज्य में आपराधिक तत्वों की आवाजाही भी है। हमें आपस में हर प्रकार की सूचनाओं काे सांझा करें। अवैध रूप से शराब की तस्करी तथा नशा और नगदी लाने-ले जाने पर भी लगाम लगानी होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली का सहयोग अपेक्षित है। सोनीपत पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

उत्तर प्रदेश व दिल्ली से सहयोग अपेक्षित: उपायुक्त डा. मनोज
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए एकजुटता के साथ काम करेंगे। उत्तर प्रदेश व दिल्ली से सहयोग अपेक्षित है। मोस्ट वांटेड, बेल जंपर तथा पैरोल पर चल रहे अपराधियों की सूची भी सांझा की है। उत्तर प्रदेश तथा नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीएम ने भी इसी प्रकार की पूर्ण जानकारी सांझा की।

शराब की बिक्री पर पैनी निगाह रखें
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि पहले चुनाव उत्तर प्रदेश में होने हैं। ऐसे में संभावनाएं हैं कि आपराधिक तत्व यूपी में चुनाव होने के बाद हरियाणा की सीमा में घुसेंगे। अपराधियों की इस कोशिश को विफल करना है। बॉर्डर पर चैकिंग को मजबूत करें। अवैध शराब व नगदी इत्यादि की पकड़ के लिए भी लगातार चैकिंग कीजाएगी। विभिन्न सडक़मार्गों सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करें। डीईटीसी को निर्देश दिए कि शराब की बिक्री पर पैनी निगाह रखें।

सोनीपत बागपत बहादुरगढ के अधिकारी रहे शामिल
झज्जर के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह तथा बागपत के डीएम जितेेंद्र प्रताप सिंह तथा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीएम अंकिता आनंद भी सूचनाओं को सांझा करेंगे। बहादुरगढ़ (झज्जर) के डीसीपी मयंक मिश्रा तथा बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में रहेगी। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी मनबीर सिंह, एडिशनल डीसीपी रोहिणी दिल्ली रामकुंज कुमार, एडिशनल डीसीपी आउटर नॉर्थ दिल्ली राजीव कुमार अंबस्ता, डीसीपी नरेंद्र कादयान, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, ओएसडी टू आरओ नॉर्थ वेस्ट योगेशपाल सिंह, डा. संजय कुमार, डा. निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, पूजा कुमार, अमित कुमार, हरिओम अत्री, डीईटीसी नरेंद्र कौशिक, एसीपी अरूण चौधरी, जीत सिंह, नर सिंह, गोरखपाल राणा आदि शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.