सोनीपत: अपराध पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढाई

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिस हर परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी दुकानदार होटल ढाबा वर्कशाप या अन्य किसी व्यवसिक कोई अवैध कट बनाता है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Title and between image Ad
  • अंतरराज्यी बॉर्डरों पर पैनी नजर ताकि असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो
  • महिलाओं से विशेष अपील, बाजार में आभूषण पहन कर ना जाएं, अपने पर्स व मोबाईल का ध्यान रखें

सोनीपत: पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सोनीपत विरेन्द्र सिंह सांगवान के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के मौजज लोगों के साथ बैठक की गई है। त्योहारों को लेकर पुलिस मुस्तैद है। अपराध पर शिकंजा करने के लिए पुलिस ने सर्तकता बढाई है। प्रत्येक ऑटो पर यूनिक नम्बर लगाने का कार्य किया जा रहा है। शहर में गस्त व मार्केट में पुलिस की उपस्थिति बढा दी गयी है।

सोनीपत यातायात सहायक पुलिस आयुक्त रमेश जागलान, जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला, युवा व्यापार मंडल सोनीपत प्रधानद हिमांशु कुकरेजा, सैक्टर 14 मार्केट चैयरमैन नरेन्द्र भुटानी, मोहन सिंह मनोचा, रविन्द्र सरोहा नगर सुधार मंच, सुरेन्द्र दहिया प्रधान ट्रक युनियन व दहिया खाप, समाज सेवी प्रवीन मलिक, धीरज अग्रवाल, रोहित, चरणजीत आदि उपस्थित रहे।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। जनता का सहयोग मिलनें पर पुलिस अपराध पर अकुंश लगा पाएगी। असामाजिक अतिविधी नजर आती है तो उसका नम्बर व्हाटसअप के माध्यम से हमारे पास भेज दिया जाये। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति हो तो संबंधित निकटम थाना या डायल 112 पर सूचना दें।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिस हर परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी दुकानदार होटल ढाबा वर्कशाप या अन्य किसी व्यवसिक कोई अवैध कट बनाता है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑटो रिक्शा चालकों का डाटा एकत्रित किया गया है और उन्हें यूनिक आई.डी. नंबर दिए जा रहे हैं। ऑटो रिक्शा के आगे पीछे व अंदर चिपकाएं गए हैं। कई बार यात्री ऑटो रिक्शा में अपना सामान भूल जाते हैं, बिना पहचान के ऑटो व उनके चालकों को पहचानने व सामान बरामद करने में परेशानी होती है। यूनिक आई.डी. मिलने के बाद ऑटो रिक्शा को ढूंढने में आसानी होगी। महिलाओं के साथ वारदात करने वाले अपराधी को जल्दी पकड़ा जा सकेगा।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.