सोनीपत: पहले दिन एक्शन मोड़ में नजर आए पुलिस कमीश्नर बी सतीश बालन
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन 2014 में जिस प्रकार से सोनीपत की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार किया था। एक बार फिर सोनीपत में अपने उसी अंदाज में नजर आने वाले हैं। कार्यभार संभालने के दौरान कहा कि सोनीपत में पहले भी एसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
- एसटीएफ का भी कार्यभार उन्होंने संभाला है
- महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता
- अपराधी गैंग गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
- राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के थानों का जायजा लिया
- 2014 में सोनीपत के एसपी रहते ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा था
- हमेशा तेज तर्रार कार्यशैली उनकी पहचान रही है
सोनीपत: हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सोनीपत को कमिश्नरी के ऐलान के बाद आईपीएस अधिकारी बी सतीश बालन ने सोमवार को सोनीपत में बतौर पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पहले दिन से एक्शन मोड में नजर आए हैं। सतीश बालन ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी सोनीपत से निकले हुए हैं। सोनीपत में गैंग काफी बनी हुई हैं और ऐसी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन 2014 में जिस प्रकार से सोनीपत की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार किया था। एक बार फिर सोनीपत में अपने उसी अंदाज में नजर आने वाले हैं। कार्यभार संभालने के दौरान कहा कि सोनीपत में पहले भी एसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। कार्यभार संभालने के दौरान उन्होंने कहा सरकार की महत्वपूर्ण पहल को लेकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता रहेगी। राष्ट्रीय राज मार्ग-44 और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी कमियों को दूर किया जाएगा ताकि शहर में किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति ना बन पाए।
उन्होंने बताया कि सोनीपत दिल्ली एनसीआर से सटा हुआ है और अभी तक एसटीएफ का भी कार्यभार उन्होंने संभाला है। हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी सोनीपत से निकलने वाले ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं जनता के सहयोग से सभी कार्य किए जाएंगे। नया कमिश्नरेट लागू होने से नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। वहीं इस सिस्टम को खड़ा करने के लिए भी जिम्मेदारी उनके कंधों पर रहेगी। और ऐसे में काफी चैलेंज रहेंगे।
बी सतीश बालन कमिश्नर ने कहा कि जनता का टाइम बहुत ही महत्वपूर्ण है और एक मिनट भी किसी की कमी के कारण किसी का वक्त बर्बाद होता है, वह अच्छी बात नहीं है। आम जनता का वक्त ट्रैफिक के कारण खराब ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के थानों का जायजा लिया है कि किस प्रकार के साधनों के साथ कानून व्यवस्था मजबूत की जाए।
गौरतलब है कि आईपीएस बी. सतीश बालन 2004 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। साल 2014 के पहले सप्ताह से मार्च 2015 के पहले सप्ताह तक के सोनीपत के और एस पी रहे चुके हैं। सोनीपत की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा में रहे थे और काफी सुधार किया था। हमेशा तेज तर्रार कार्यशैली उनकी पहचान रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Wow! This blog looks just like my old one! It’s on a entirely different subject but it has pretty much the same page layout and design. Great choice of colors!
Good ?V I should certainly pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all tabs and related info ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or anything, website theme . a tones way for your client to communicate. Nice task..
I don’t unremarkably comment but I gotta state thankyou for the post on this one : D.