सोनीपत: पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम में मुख्य सिपाही संजय कुमार शामिल थे सूचना के अनुसार मेरठ-लोहारू रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के पास इन्द्रजीत को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल 32 बोर और छह जिंदा राउंड बरामद हुए। पिस्तौल की मैगजीन खाली थी।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत की क्राइम यूनिट ने अवैध हथियार की तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम इन्द्रजीत उर्फ बिल्ला नसीरपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने रविवार को खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में मुख्य सिपाही संजय कुमार शामिल थे सूचना के अनुसार मेरठ-लोहारू रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के पास इन्द्रजीत को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल 32 बोर और छह जिंदा राउंड बरामद हुए। पिस्तौल की मैगजीन खाली थी।
पुलिस ने इस मामले में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत थाना राई में प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी नज़र रखते हुए सख्त कदम उठाने की पुष्टि की है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.