सोनीपत: पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन सुधारेगा
डॉ मनोज ने बताया कि कौशल विकास केंद्रों में पांच दिन की ट्रेनिंग मिलेगी, टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। श्रमिक की बेटी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रुपए तथा साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए, महिला श्रमिक को सिलाई मशीन के लिए 4500 रुपए, स्कूल जाने वाले बच्चों को 9, 10वीं तथा आईटीआई व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
- श्रमिक जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लें: उपायुक्त
- पीएम-विश्वकर्मा योजना में 18 हस्त व्यवसाय शामिल
सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है इसका लाभ लें। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। उपायुक्त गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिय़ा व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकडऩे के जाल बनाने का काम शामिल है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये, जबकि दूसरी किस्त दो लाख रुपये ऋण सहायता मिलेगी।
डॉ मनोज ने बताया कि कौशल विकास केंद्रों में पांच दिन की ट्रेनिंग मिलेगी, टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। श्रमिक की बेटी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रुपए तथा साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए, महिला श्रमिक को सिलाई मशीन के लिए 4500 रुपए, स्कूल जाने वाले बच्चों को 9, 10वीं तथा आईटीआई व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। जबकि 11वीं व 12वीं के छात्र को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। बीए, पॉलिटेक्निक, सीए, एएनएम, जीएनएम, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर 15 हजार रुपए, फार्मेसी व इंजीनियरिंग डिग्री वाले छात्र को 20 हजार रूपए तथा एमबीबीएस, बीएएमएस व बीडीएस करने वालों को 21 हजार रुपए वार्षिक लाभ मिलेगा। सीईओ जिला परिषद सुशील मलिक, एसडीएम गन्नौर डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम खरखौदा डॉ. अनमोल, सिटी मजिस्ट्रेट पूजा सैनी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल सिंह, संयुक्त निदेशक एमएसएमई विश्व प्रताप सिंह अहलूवालिया, सीएमजीजीए जतिन आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.