सोनीपत: खाने और सोने के समय में पीएम मोदी डिसिप्लिन फॉलो नहीं कर पाते

अंकित बैंयापुरिया फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाडू लगाने के बाद यह चर्चा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई। इसी वीडियों को लेकर अंकित चर्चा में आ गया।

Title and between image Ad
  • सोनीपत के अंकित बैंयापुरिया ने दिल्ली में पीएम मोदी के साथ दिया स्वच्छता का संदेश
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित के साथ स्वच्छता अभियान का वीडिया सांझा किया
  • आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयांपुरिया और मैंने भी वही किया : पीएम
  • अंकित और पीएम मोदी की फिटनेस पर हुई बातचीत

सोनीपत: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संदेश देने का अंदाज लाजवाब रहा। सोनीपत के छोटे से गांव बैंयापुर निवासी अंकित बैंयापुरिया के साथ झाडू लगाते हैं उनके साथ स्वच्छता और फिटनेस पर चर्चा करते हैं फिर यह वीडियों सार्वजनिक होता है।

अंकित बैंयापुरिया फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाडू लगाने के बाद यह चर्चा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई। इसी वीडियों को लेकर अंकित चर्चा में आ गया।

Sonipat: PM Modi is unable to follow discipline while eating and sleeping.
सोनीपत: अंकित बैंयापुरिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ। (सभी फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया, प्रधानमंत्री ट्विटर)

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा वासियों को राम-राम करते हैं और अंकित बैंयापुरिया से हाथ मिलाते हुए पार्क में उनके साथ श्रमदान करते हैं। प्रधानमंत्री ने अंकित से पूछा कि शरीर को फिट रखने के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं, उसमें यह स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा? इस पर अंकित कहते हैं कि वातावरण को स्वच्छ रखना सबका कर्तव्य है। वातावरण स्वच्छ तो सब स्वस्थ।

इसके बाद प्रधानमंत्री पूछते हैं कि सोनीपत में स्वच्छता को लेकर लोगों का कितना विश्वास बढ़ा है। तब अंकित कहते हैं कि पहले के मुकाबले अब ज्यादा प्रेरित हुए हैं और आपको देखकर और ज्यादा प्रोत्साहित हुए हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता लेकिन शरीर के लिए जितना खाना व सोना चाहिए, नहीं कर पा रहा हूं लेकिन अनुशासन को पूरी तरह फॉलो करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैंयापुरिया की सराहना करते कहते हैं कि सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल भी होता है, उसका आपने अच्छा उदाहरण पेश किया है। अंकित कहते हैं कि आपसे मिलने का सपना था, आज पूरा हो गया है। जी-20 की व्यवस्था देखकर हर भारतीयों को गर्व का अहसास हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने अंकित से पूछा कि यह 75 डेज चैलेंज में क्या करते हैं? इस पर अंकित बताते हैं कि इसमें पांच नियम अपनाने होते हैं। सुबह शाम इंडोर व आउटडोर गेम खेलने हैं। चार गिलास पानी पीना है, किसी भी किताब के 10 पन्ने पढ़ते हैं। इस नियम में तहत मैं श्रीमदभागवत कथा पढी, अब शिव पुराण पढ़ रहा हूं। डाइट फॉलो करनी है और रोजाना प्रोग्रेस ट्रैक करने के लिए सेल्फी लेनी है। प्रधानमंत्री ने सुनकर अंकित को शाबासी दी। प्रधानमंत्री ने अंकित को बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंकित के साथ स्वच्छता अभियान का वीडिया सांझा किया और लिखा है कि आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयांपुरिया और मैंने भी वही किया। स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है।

Sonipat: PM Modi is unable to follow discipline while eating and sleeping.
सोनीपत: अंकित बैंयापुरिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ। (सभी फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया, प्रधानमंत्री ट्विटर)

वीड़ियों में पीएम पूछते हैं कि अंकित आप फिजिकल ऐक्टिविटी के लिए डेली कितना समय देते हैं?

जवाब में अंकित बताते हैं हर दिन करीब चार से पांच घंटे। आपको देखकर ही प्रभावित होते हैं कि आप भी इतनी एक्सरसाइज करते हैं। इस पीएम मोदी मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि मैं इतनी ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता, लेकिन रोजमर्रा के लिए जितना चाहिए उतना करता हूं। पीएम ने बताते हैं कि मैं अनुशासन को व्यवहार में लाता हूं। कौन से दो एरियाज हैं, जहां वह डिसिप्लिन फॉलो नहीं कर पा रहे हैं। पीएम के कहते हैं उनकी खाने की टाइमिंग अक्सर गड़बड़ हो जाती है। सफाई भी करते और बातों का सिलसिला भी चलता रहा।

अंकित पहलवान बनना चाहते थे लेकिन कंधे में चोट लगने के कारण कुश्ती छोड़नी पड़ गई थी। चोट के कारण वहां रूकने के बजाए अपने लिए एक नई राह चुन ली, चोट के बावजूद फिटनेस ट्रेनर के रुप में कार्य करने लगे। सोशल मीडिया उसके 1.77 मिलियन फॉलोअर हैं। अंकित की प्रारंभिक शिक्षा बैंयापुर से की 12वीं सोनीपत के माडल टाउन स्थित राजकीय स्कूल से हासिल की और स्नातक एमडीयू से की है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.