सोनीपत: पुरखास के खिलाड़ी खेल की खुशबू से महकते हैं: राजेश पहलवान पुरखासिया
पंचायत के सरपंच डीएसपी बहादुर ने कहा है कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इनके लिए जो प्रैक्टिस हाल था इसकी छत टपक रही थी। उसकी मरम्मत करवा दी गई है। और बच्चों को खेल के लिए हर सुविधा देने के लिए पंचायत की ओर से प्रयास किया जा रहा है।
- ग्राम पंचायत की ओर से 105 खिलाडियों को सम्मानित किया
गन्नौर (अजीत कुमार): गांव पुरखास में खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच डीएसपी बहादुर सिंह ने 105 खिलाड़ियों को ट्रैकसूट देकर समान्नित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राजेश पहलवान पुरखासिया ने कहा कि देश विदेश में इस गांव के खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है। खेल की खुशबू से यहां खिलाड़ी महकते हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर नई खेल पौध को तैयार कर रहे हैं। पुरखास गांव के सरपंच भी पहलवान हैं और यह पहलवानों का गांव है इसलिए पहलवानों को नए सिरे से तराशने का काम किया जा रहा है।
पंचायत के सरपंच डीएसपी बहादुर ने कहा है कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इनके लिए जो प्रैक्टिस हाल था इसकी छत टपक रही थी। उसकी मरम्मत करवा दी गई है। और बच्चों को खेल के लिए हर सुविधा देने के लिए पंचायत की ओर से प्रयास किया जा रहा है। इसके अंदर हमारे गांव के सभी पहलवान मिलकर के सहयोग कर रहे हैं। उन सब का शुकराना करता हूं। भाई राजेश पहलवान यहां पर पहुंचे उन्होंने मिठाई बाटी हैं। दो दिन बाद संक्रांति भी आ रही है। उससे पहले मिठाई भी बच्चों दे करके मीठा मुँह कराया।
आहुलाना के सुखबीर सिंह ने बहुत खुशी का एहसास किया कि मैं ऐसे गांव में आया हूं जहां पर खेल के माध्यम पूरे विश्व मे भारत का मन सम्मान बढ़ा है। पुरखास राठी के पूर्व सरपंच नरेश राठी ने कहा कि हमारे इस गांव में तीन गौत्र का राठी गुलिया और दहिया हैं जैसे तीन बिंदू मील तो रेखा सीधी होती है इसी तरह तीनों गौत्र मिल कर सफलता की शिखर को छूते हैं। पुरखास धीरान के पूर्व सरपंच उमेद सिंह का कहना है कि इस गांव के हर घर में पहलवान हैं, यह खेल गांव है।
कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, शूटिंग, फुटबाल,बास्केटबॉल,जूडो एथलेटिक्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इस गांव के अंदर पहलवान लड़कियों में भी एक नाम ऊंचा नाम किया है। नेशनल बॉक्सिंग में सीनू ने गोल्ड मेडल लिया, राजेश पहलवान पुरखासिया की बेटी का नाम रितिका ने कुश्ती स्कूल नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया विजेंद्र की बेटी तन्नू राठी कुश्ती में नेशनल में स्वर्ण पदक जीता है। जिला पार्षद सतीश, एकलव्य अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच नीर गुलिया के पिता दिलावर गुलिया, पूर्व सरपंच यशपाल बाबा, महाबीर, जय भगवान, कोच अनिल, राकेश, विकास, राजेश, मनोज, शक्ति, सतेंद्र आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.