सोनीपत: जनता को पसंद है विकासात्मक कार्य शैली:विधायक कृष्णा गहलावत  

भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगतार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। हरियाणा देश में एक पहला राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है।

Title and between image Ad

सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: राई विधान सभा क्षेत्र के गांव नाहरी व मलिकपुर में में विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि विकासात्मक शैली जनता को पसंद है। विश्वास व उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है। सबसे पहला लक्ष्य जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाना है।

Sonipat: People like the developmental work style: MLA Krishna Gehlawat
सोनीपत: विधायक कृष्णा गहलावत का स्वागत करते हुए।

रविवार को उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगतार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। हरियाणा देश में एक पहला राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। विधायक कृष्णा ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। जसपाल, वेदपाल, गांव की सरपंच वर्षा रानी व पूजा रानी, कुलदीप ठेकेदार, नवाब प्रधान, भोलू प्रधान, पवन नाहरी, मेहश प्रधान, आशीष मास्टर, प्रीत्तम, मुकेश कुमार, जोगेन्द्र सिंह, राहुल दहिया, पूर्व सरपंच महेश पंडित, बिजली विभाग से एसडीओ सतीश गोयत, बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्य, एसडीओ शिवरत्न सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply