सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार के पक्ष में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में उमड़ा जन सैलाब, कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ विधायक सुरेंद्र पंवार को जितवाने का दिया आश्वासन
समाज सेविका समीक्षा पवार ने कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक सुरेंद्र पवार को पुनः सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने जाने पर शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं।
सोनीपत, (अजीत कुमार): विधायक सुरेंद्र पंवार को सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुरथल रोड स्थित मामचंद वाटिका में सोनीपत विधानसभा के कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सोनीपत लोकसभा से सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का विधायक सुरेंद्र पवार की पुत्रवधू समीक्षा पवार व परिवार के समस्त सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
समाज सेविका समीक्षा पवार ने कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक सुरेंद्र पवार को पुनः सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने जाने पर शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि मतदान के 26 दिन ही शेष है इन 26 दिनों में हमें नामांकन सहित अन्य चुनावी कार्य पूरे करने हैं। जब भी किसी शुभ कार्य की शुरुआत होती है तो परिवार के सभी सदस्यों से विचार विमर्श करके आगे कदम बढ़ाया जाता है, आज जैसा आप सभी दिशा निर्देश देंगे, उसी अनुसार कदम आगे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस परिवार एकजुट होकर इस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ देंगे। विपक्षी दल द्वारा हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश भी की जाएंगे, लेकिन आज तक वह कभी इसमें कामयाब नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार आपके त्याग व समर्पण को पहचानते हैं। इस वक्त पार्टी व सोनीपत को आप सभी कार्यकर्ताओं की सख्त जरूरत है, कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होते हैं, कार्यकर्ताओं के बगैर कोई भी मंजिल पाना असंभव है। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कहा कि आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के निशान पर मतदान करेंगे व सोनीपत के प्रत्येक जन जन के पास जाकर हाथ के निशान पर मतदान करवाएंगे ताकि सोनीपत की खुशहाली का जो सपना विधायक सुरेंद्र पवार ने देखा है वह हर हालत में पूरा हो सके। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पवार को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस पार्टी ने सोनीपत का चुहुमुखी विकास करने का रस्ता पुनः खोल दिया है। विधायक सुरेंद्र पवार जैसा प्रत्याशी हमने कभी नहीं देखा, उन्होंने हमेशा ही दिन-रात एक कर सोनीपत की जनता की सेवा की हैं।
उन्होंने कहा कि सोनीपत की जनता सुरेंद्र पवार को जिता दो, यदि 36 बिरादरी के साथ कोई नेता है तो उसका नाम सुरेंद्र पवार है। इस दौरान पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया,पूर्व मंत्री श्याम दास मुखीजा के पुत्र नीलकंठ मुखीजा,पूर्व विधायक देवराज दीवान के पुत्र कमल दीवान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि परुथी,सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा मनोज रिढ़ाऊ, ललित पवार, बिजेंद्र मलिक पार्षद, पवन गर्ग, काला नंबरदार, संदीप खर्ब, अशोक शर्मा,प्रेम अत्री,पवन बंसल, रितु बंसल,जयपाल कादियान,नरेंद्र गोयल,देवेंद्र शर्मा,अमनदीप शर्मा,रमेश बजाज, जय कुवार जैन,राजू गुप्ता,कमल हसीजा,सूरज जैन,मुकेश गुप्ता,पवन गर्ग,राजन खुराना,ललित बत्रा,प्रेम रेलन,मनोहर कुमार,प्रेम कंसल, भलेराम जांगड़ा,संजय वधावन, मदन टुटेजा,संजय परुथी,राम कुमार पोपली,संजय टुटेजा,हनी कुकडेजा,अंकित मेहता,सौरभ सचदेवा,यश दुदेजा,संदीप खेड़ा,संजय बड़वासनी,प्रशांत शर्मा,अजय त्यागी,राजू कपूर,संजय गांधी, पिंटा पंजाबी,धर्मेंद्र ग्रोवर,विनीत ग्रोवर,राजू हसीजा,नरेश अरोड़ा,जितेंद्र वर्मा, भारत भूषण,राजीव सारोहा,मंजीत गहलावत,नीतू दहिया, सूर्या दहिया,नरेंद्र सैनी,मनीष सैनी,बिजेंद्र मलिक, रेनू सैनी,संदीप वर्मा,निर्मला पांचाल,कलावती पांचाल,योगेश्वर , करण पांचाल,धर्मवीर चोपड़ा,रवि मेहरा,भूप सैनी, दलेल,संजय पूर्व पार्षद,राकेश नरवाल,साहिल टॉड,मनीष रांगी,नितिन तनेजा,रणदीप दहिया,सुमित खंडेलवाल,पुनीत राणा,रमेश चोपड़ा,जगन सरोहा,रजत नरेंद्र सेन,सुरेश धानक,दयानंद बाल्मिकी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.