सोनीपत: पथप्रदर्शक कबीर ने श्रेष्ठ जीवन जीना सिखाया: सुरेंद्र पंवार

विधायक पंवार आईसीएस कोचिंग सेंटर में रविवार को सन्त कबीर समाज जाग्रति मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे।

Title and between image Ad
  • आईसीएस में धूमधाम से मनाया गया सन्त कबीरदास जयंती समारोह

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सन्त कबीर दास जी पथप्रदर्शक थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के द्वारा अध्यात्म संदेश के द्वारा श्रेष्ठ जीवन जीना की राह दिखाई। उनकी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं।

विधायक पंवार आईसीएस कोचिंग सेंटर में रविवार को सन्त कबीर समाज जाग्रति मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे।

Sonipat: Pathfinder Kabir taught to live the best life: Surendra Panwar
सोनीपत: सन्त कबीर समाज जाग्रति मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सुरेंद्र पंवार को स्मृति चिह्न, संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र पंवार।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि भारतवर्ष के महानतम सन्त व आध्यात्मिक कवि सन्त कबीर दास का ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को ब्रह्ममूहर्त के समय काशी में जन्में थे। संत कबीरदास हिंदी साहित्य के इकलौते ऐसे कवि हैं, जिन्होंने समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर पर अपनी मधुर वाणी से आघात करते रहे। वह कर्म प्रधान समाज की पैरवी करते थे और इसकी झलक उनकी रचनाओं में साफ़ झलकती है। लोक कल्याण हेतु उन्होंने अपना समस्त जीवन न्यौछावर कर दिया था। जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक सर्वोच्च ईश्वर में विश्वास रखते थे। सदैव सामाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास की निंदा की और कड़ी आलोचना की। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा हमारी संस्कृति का प्रतीक है। उनका संदेश आज हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। महान संत कबीर दास द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लें ताकि हमारी भावी पीढ़ी संत कबीर दास द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर समाज का कल्याण करे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम से डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, अशोक सरोहा, कुलदीप खासा, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, राजेश चौधरी, शीला आंतिल, पूनम राठी, रजनी, सन्तोष, रमेश प्रधान, हेमन्त, रणदीप खोखर, टीसी राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.