सोनीपत: बाबा साहेब के तीन सूत्र संगठित, संघर्ष व ज्ञान को आत्मसात करें: राज्यपाल

सांसद कौशिक ने कहा कि देश-प्रदेश में हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ही नारा दिया जा रहा है कि डा. आंबेडकर के आदर्शों पर आगे बढ़ें, जिनका अनुसरण सरकार कर रही है।

Title and between image Ad
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है कि डा. आंबेडकर के आदर्शों पर आगे बढ़ें : सांसद कौशिक

सोनीपत: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को संविधान निर्माता डा. बीआर आंबेडकर की 132वीं जयंती पर बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बाबा साहब डा. आंबेडकर द्वारा दिए गए तीन संदेश है संगठित, संघर्ष व ज्ञान इनको आत्मसात करते हुए ही जीवन में आगे बढें।

ज्ञान के महत्व और शक्ति को महसूस करते हुए डा. आंबेडकर ने संयुक्त राज्य अमेरिका में उच्च शिक्षा का अध्ययन किया।

इस दौरान सांसद रमेश कौशिक तथा विधायक मोहनलाल बड़ौली व विधायक निर्मल चौधरी ने संविधान निर्माता को नमन करते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे डा. आंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र के नव निर्माण में सहयोग दें।

Sonipat: Organize, struggle and imbibe the three principles of Babasaheb: Governor
सोनीपत: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मंच पर सम्मानित करते हुए सांसद रमेश कौशिक व विधायक मोहन लाल , विधायक निर्मल चौधरी ।

सांसद कौशिक ने कहा कि देश-प्रदेश में हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ही नारा दिया जा रहा है कि डा. आंबेडकर के आदर्शों पर आगे बढ़ें, जिनका अनुसरण सरकार कर रही है। सरकार का एक ही उद्देश्य है कि गरीब का उत्थान कैसे हो और उनको हर प्रकार की सुविधा दी मिले। गरीब को आगे नहीं बढ़ायेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि बाबा साहेब डा. आंबेडकर ने अंतिम व्यक्ति के उदय पर बल दिया था, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल साकार कर रहे हैं। हमें भी डा. आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब रात-रात भर सोते नहीं थे, जिसके बारे में किसी के पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी कौम सो रही है तो मुझे नींद नही आएगी। उनका कहना था कि हमें संपत्ति नहीं अपितु कर्म कमाने चाहिए। बाबा साहेब के कर्म ही हैं कि आज उन्हें पूरा राष्ट्र याद कर रहा है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
3 Comments
  1. Tosha Tridenti says

    Some truly interesting details you have written.Assisted me a lot, just what I was searching for : D.

  2. bocoran hk says

    Hello. fantastic job. I did not expect this. This is a great story. Thanks!

  3. Of course, what a fantastic website and informative posts, I will bookmark your blog.All the Best!

Comments are closed.