सोनीपत: सोनीपत बस अड्डे से सात जिलों में 81 बसें ही रवाना की गई
सीईटी को लेकर रोडवेज ने पूरी तैयारी की गई थी। अन्य जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निजी स्कूलों की बसें मंगवाई गई थी। हालांकि पहले दिन अनुमान के हिसाब से बेहद कम अभ्यर्थी पहुंचे।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोमवार को हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए 53 परीक्षा केंद्रों पर प्रात:कालीन सत्र की परीक्षा खत्म होते ही शहर में जाम की स्थिति बन गई। बस अड्डे पर भारी भीड़ रही। बसों में सीट लेने के लिए अभ्यर्थियों में धक्का मुक्की रही। हालात यह थे कि अभ्यर्थी खिड़कियों से भी बसों में घुसने का प्रयास करते रहे। कुछ अभ्यर्थियों ने बसों की छत बैठकर सफर करने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उन्हें नीचे उतार दिया और बस के अंदर ही बैठने की हिदायत दी।
सीईटी को लेकर रोडवेज ने पूरी तैयारी की गई थी। अन्य जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निजी स्कूलों की बसें मंगवाई गई थी। हालांकि पहले दिन अनुमान के हिसाब से बेहद कम अभ्यर्थी पहुंचे। यही कारण रहा कि रोडवेज ने अपने दिन दोनों सत्रों में सोनीपत बस अड्डे से सात जिलों में 81 बसें ही रवाना की गई हैं। वहीं शहर में 53 परीक्षा केंद्रों के लिए बनाए गए 7 रूटों पर 10 शटल बसें चलाई गई। गोहाना से 7 जिलों में 38 बसें भेजी गई। अन्य बसों को यात्रियों के लिए विभिन्न रूटों पर रवाना किया गया। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से ही बसों को रवाना किया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.