सोनीपत: एक हजार डिजिटल लाईब्रेरी बन रही हैं: दुष्यंत चौटाला

बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ौली में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण करने के बाद कहा कि संविधान निर्माता अंबेडकर को प्रेरणा के तौर पर अपनाते हुए विकास की ओर बढ़ रहे हैं। एक हजार से अधिक लाईब्रेरी निर्माणाधीन हैं। 600 से अधिक सुविधाएं गांव के कंप्यूटर तक पहुंचाई हैं।

Title and between image Ad
  • संविधान निर्माता अंबेडकर को प्रेरणा के तौर पर अपनाते हुए बढ़ रहे विकास की ओर: दुष्यंत चौटाला
  • उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ौली में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
  • यमुना पर तटबंधों के लिए पारित किये 270 करोड़ रुपये
  • सरकार के पास पैसे की नहीं कोई कमी, सभी मांगों को किया जा रहा पूर्ण: विधायक मोहनलाल बड़ौली

सोनीपत (अजीत कुमार): उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को गांव बड़ौली में उनकी प्रतिमा को लोकार्पित कर रविवार को नमन किया किया। वहीं पर रिक्त भूमि में डिजिटल लाईब्रेरी बनाने की भी घोषणा की, जिसके लिए उन्होंने शीघ्रातिशीघ्र पंचायत से प्रस्ताव दे।

Sonipat: One thousand digital libraries are being built: Dushyant Chautala
सोनीपत: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतमिा का अनावरण करते, गांव बड़ौली में डिजीटल लाइब्रेरी की आधार शिला रखते हुए, ग्रामीणें को संबांधित करते हुए।

बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ौली में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण करने के बाद कहा कि संविधान निर्माता अंबेडकर को प्रेरणा के तौर पर अपनाते हुए विकास की ओर बढ़ रहे हैं। एक हजार से अधिक लाईब्रेरी निर्माणाधीन हैं। 600 से अधिक सुविधाएं गांव के कंप्यूटर तक पहुंचाई हैं।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों की भवन की मांग पर प्रेरित किया कि कुछ ऐसी चीज बनवाओ कि लोग सदैव याद रखें। स्व. देवीलाल के 107वें जन्मदिवस पर 107 लाईब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा गया था। आज वे 135 लाईब्रेरी बनवा चुके हैं और प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार से अधिक लाईब्रेरी बनवाई जा रही हैं। ग्राम पंचायतों को 1250 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से ग्रांट देनी शुरु की गई जो आज 2000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से दी जा रही है। यमुनानगर से पलवल तक यमुना में कटाव रोकने के लिए तटबंध बनवाने के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। बड़ौली में नौ तटबंध स्वीकृत किये गये हैं।

Sonipat: One thousand digital libraries are being built: Dushyant Chautala
सोनीपत: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतमिा का अनावरण करते, गांव बड़ौली में डिजीटल लाइब्रेरी की आधार शिला रखते हुए, ग्रामीणें को संबांधित करते हुए।

राई क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने उप-मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए संविधान निर्माता डा. अंबेडकर का स्मरण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। पंचायतों द्वारा जो भी विकास कार्य की मांग की जाती है उसे पूर्ण किया जाता है। सरकार जनसेवा में जुटी हुई है। गरीब आदमी तक सेवाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाया है। इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक युवा हलका अध्यक्ष सुनील बड़ौली ने अतिथियों का स्वागत किया।

जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, जिलाध्यक्ष रजनी मलिक, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, डा. रामकिशन सरोहा, पदम रांगी, अजीत आंतिल, ओमप्रकाश रसोई, सुनील बड़ौली, जोनी लठवाल, संदीप ठरू, कर्मचंद रंगा, रामफल रंगा, मनोज रंगा, दीपक रंगा, रोहताश, भूपेंद्र रंगा, दिनेश चौहान आदि शामिल रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.