सोनीपत: मातूराम हलवाई फायरिंग मामले में एक रिमांड पर लिया एक जेल भेजा
थाना बहालगढ़ सोनीपत में केस दर्ज करवाया गया है। एक अन्य आरोपी अविनाश निवासी नारनौंद को भी शुक्रवार की रात को स्पैशल टास्क फोर्स की सोनीपत यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश करके शनिवार को पुलिस रिमांड पर लिया है।
- दो अवैध देशी पिस्तौल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद
- प्रवीन उर्फ पहलवान की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनामी
सोनीपत, (अजीत कुमार): गोहाना शहर में मातूराम हलवाई दुकान फायरिंग घटनाक्रम में वाछिंत आराेपितों प्रवीण व हिमांशु को एसटीएफ ने मुठभेड के बाद भाऊ गैंग के 2 शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उनके पास दो अवैध देशी पिस्तौल व 5 जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। शनिवार को इसी मामले में एक अन्य आरोपी अविनाश को रिमांड पर लिया गया है।
स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा की सोनीपत यूनिट की टीम ने दोनों आरोपितों को काबू करने के लिए खेवड़ा गांव बिजली घर के पास घेराबन्दी की। आरोपियों पुलिस पार्टी पर फायर किया जवाबी फायरिंग में प्रवीन व हिमांशु गोली लगने से घायल हो गये। एसटीएफ टीम ने इन्हें काबू कर दो अवैध देशी पिस्तौल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये। घायलों को सिविल अस्पताल सोनीपत से खानपुर मैडिकल कालेज रेफर किया गया। अपराधी प्रवीन उर्फ पहलवान तथा हिमांशु के विरुद्ध पूर्व में गांवव खरड़ अलीपुर हिसार में कैसी ठेकेदार की हत्या सहित चार-चार केस दर्ज है। प्रवीन उर्फ पहलवान की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश है।
थाना बहालगढ़ सोनीपत में केस दर्ज करवाया गया है। एक अन्य आरोपी अविनाश निवासी नारनौंद को भी शुक्रवार की रात को स्पैशल टास्क फोर्स की सोनीपत यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश करके शनिवार को पुलिस रिमांड पर लिया है।
राहुल उर्फ कृष्ण कलानौर, व आरोपी यश उर्फ पांडु बेरी जिला झज्जर को, राहुल अति वांछित साहिल निवासी रिटोली की बुआ का लड़का है तथा रोहतक शहर के नेकीराम कालेज में का छात्र है। मुख्य आरोपी साहिल व हिमांशु वासियान रिटोली अपनी बुआ के लड़के राहुल तथा उसके साथी यश से अपराध के लिये पैसे का लेन देन करवाते हैं। राहुल तथा यश ने पुलिस जांच के दौरान बताया कि दोनों साहिल तथा हिमांशु के कहने पर अपराध के लिये पैसे का प्रबन्ध तथा लेन देन करते हैं। यश निवासी बेरी राहुल के लिये साधन का प्रबन्ध करता है तथा साहिल व हिमांशु के कहने पर अपराध करवाने के लिए पैसे एक स्थान से दूसरे स्थान अपराधियों के बीच लेन-देन करता है। राहुल तथा यश शनिवार को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.