सोनीपत: वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
ड्राइवर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मरने वाले व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। आम तौर पर वह उसे यहां कई बार सडक पर घूमते हुए देख चुका है। उसने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गुरुवार को मोत हो गई है। ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए रुके ड्राइवर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। शव को नागरिक अस्पताल में रख दिया गया है। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार यूपी के बड़ौत के गांव लुहार निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि वह ड्राइवर है। वह गुरुवार को नेशनल हाइवे 44 पर गांव कमासपुर के पास ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए रुका था। उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात वाहन ने वहां एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।
ड्राइवर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मरने वाले व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। आम तौर पर वह उसे यहां कई बार सडक पर घूमते हुए देख चुका है। उसने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना बहालगढ़ से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमॉर्टम एवं पहचान के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
थाना बहालगढ़ के एएसआई संदीप ने बताया कि गुरुवार को उनको सूचना मिली थी कमासपुर के पास हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसको किसी अज्ञात वाहन ने रोड पार करते हुए टक्कर मार दी। व्यक्ति के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हे। छानबीन जारी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan