सोनीपत: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा सोनीपत ज़िले में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हरियाणा भर में साइकिल पर चलकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भारत की संसद ने 14 नवंबर 1985 को एनडीपीएस अधिनियम पारित किया था।
- नशे से दूरी जीवन के लिए जरुरी- डॉ. अशोक
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में सोनीपत ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम गाँव गाँव और शहर शहर तक किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत में एक दिवसीय 42वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाणा भर में साइकिल पर चलकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भारत की संसद ने 14 नवंबर 1985 को एनडीपीएस अधिनियम पारित किया था जिसे स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम कहते हैं। अधिनियम में भांग (कैनाबिस), खसखस (पॉपी), और कोका के पौधों की खेती के साथ-साथ साइकोट्रोपिक पदार्थों के निर्माण के प्रावधान शामिल हैं।
इसका प्राथमिक उद्देश्य ड्रग्स जिन्हे नारकोटिक या साइकोट्रोपिक पदार्थ माना जाता है, के निर्माण, कब्जे, बिक्री और परिवहन (ट्रांसपोर्ट) को विनियमित (रेगुलेट) करना है। एनडीपीएस, ड्रग उपयोगकर्ताओं, ड्रग डीलरों और इस व्यापार में शामिल कट्टर अपराधियों के बीच अंतर नहीं करता है। एक व्यक्ति को उपयुक्त अधिकारियों की अनुमति के बिना नारकोटिक्स या साइकोट्रोपिक माने जाने वाले किसी भी ड्रग्स या पदार्थ के निर्माण, उत्पादन, खेती, रखने, बेचने, खरीदने, परिवहन, भंडारण (स्टोरेज) या उपभोग (कंज्यूमिंग) करने से प्रतिबंधित किया गया है।
अधिनियम के साथ-साथ भारत के संविधान के अनुच्छेद 47 में कहा गया है कि राज्य को जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य और पोषण में सुधार को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, राज्य से अपेक्षा की जाती है कि वह हानिकारक नशीले पेय और दवाओं के उपयोग पर रोक लगाने के प्रयास करे। नशे पर गहनता से विचार साझा करते हुए बताया कि हरियाणा में नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 9050891508 पर निर्भीकता से देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। अंत में शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर प्रयास संस्था से जुड़े विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम के संचालन में विशेष योगदान किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.