सोनीपत: प्रवीण हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया

गांव खिजरपुर अहीर माजरा तहसील गन्नौर निवासी कदम सिंह ने थाना गन्नौर में 10 सितंबर को शिकायत दी थी कि उसका बडा भाई प्रवीण नरेला, दिल्ली में नौकरी के लिए घर से गया था घर पर खबर मिली कि प्रवीण की लाश गांव गुमड के खेत में शव मिला है।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत के गांव खिजरपुर अहीर माजरा के प्रवीण की हत्या कर शव गुमड के खेत में फेंक दिया था। इस मामले में थाना गन्नौर ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ पहाड़ी उर्फ चीता गुमड़ का रहने वाला है।

गांव खिजरपुर अहीर माजरा तहसील गन्नौर निवासी कदम सिंह ने थाना गन्नौर में 10 सितंबर को शिकायत दी थी कि उसका बडा भाई प्रवीण नरेला, दिल्ली में नौकरी के लिए घर से गया था घर पर खबर मिली कि प्रवीण का शव गांव गुमड के खेत में पड़ा है। उसके भाई प्रवीण का कृष्ण गांव बाघ़डू के साथ रुपयों का लेन देन पर केस चला हुआ था, उन्हें शक है कि उसके भाई की हत्या कृष्ण ने करवायी है। थाना गन्नौर में पुलिस केस दर्ज किया था।

जांच अधिकारी एसआई अशोक ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त एक आरोपी दीपक उर्फ पहाड़ी उर्फ चीता गुमड़ निवासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय से दो दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.