सोनीपत: मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाएं अधिकारी-उपायुक्त
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम की लंबित घोषणाओं को लेकर होने वाले कार्यों से संबंधित जमीनी मामलों को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों की बैठक लेकर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए।
सोनीपत: उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। ताकि इन कार्यों को निश्चित समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। जहां पर जमीन की जरूरत है वहां संबंधित पंचायतों के साथ अधिकारी बैठक करके मामले को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम की लंबित घोषणाओं को लेकर होने वाले कार्यों से संबंधित जमीनी मामलों को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों की बैठक लेकर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण सीएम घोषणा से संबंधित कार्य नहीं करवा जा सकता तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय भेंजे ताकि उच्च अधिकारियों से बातचीत कर उस घोषणा को नोट फिजिबल की श्रेणी में रखा जाए। इन घोषणों को लेकर किसी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
वीसी के दौरान उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री द्वारा भैंसवाल कलां, बरोदा, गन्नौर, जाखौली में राजकीय महिला कॉलेज बनाने की घोषणा के संदर्भ में जानकारी दी कि भैंसवाल कलां की रिपोर्ट पंचायत विभाग मुख्यालय भिजवा दी है। इसके अलावा अन्य की रिपोर्ट अगले 15 दिन तक पंचायत विभाग मुख्यालय को भिजवा दी जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने जाट जोशी में बनने वाले बस अड्डïे के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी दी। एसडीएम खरखौदा डॉ० अनमोल, जीएम रोडवेज राहुल जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.