सोनीपत: शहीद दलबीर सिंह महाविद्यालय में एनएसएस शिविर और अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तराना नेगी ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के उत्थान में निस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। एनएसएस का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है, जो कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

Title and between image Ad

खरखौदा, (श्याम सुंदर शर्मा): शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पीपली में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के एक दिवसीय शिविर और नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए स्वयंसेवकों का पंजीकरण “मेरा भारत” पोर्टल पर दर्ज किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तराना नेगी ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के उत्थान में निस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। एनएसएस का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है, जो कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी मधुलता ने भी एनएसएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उद्देश्य बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्रहित में सेवा करना है। शिविर के दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया, साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर संरक्षित पार्क और हर्बल पार्क की सफाई की गई। स्वच्छता पखवाड़े का भी आरंभ किया गया।

साइबर सेल की उप-निरीक्षक मंजू ने छात्रों को साइबर अपराध और ड्रग्स के खतरों के प्रति जागरूक किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने साइबर अपराध पर जागरूकता फैलाने के लिए स्लोगन लिखकर पोस्टरों का निर्माण किया और गांव पिपली में घर-घर जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर एनएसएस सह प्रभारी प्रदीप कुमार, डॉ. बीना रानी (धूम्रपान निषेध समिति की प्रभारी) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
Leave A Reply