सोनीपत: ओलावृष्टि के मुआवजे को लेकर नायब तहसीलदार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
किसानों ने माँग की है कि 2 मार्च 2024 को ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का मुआवजा सभी किसानों को दिया जाए। मुआवजे में देरी व लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएं।
सोनीपत, अजीत कुमार: खरखौदा क्षेत्र के किसान एवं किसान प्रतिनिधि ओलावृष्टि के मुआवजे के सम्बन्ध में हंसराज राणा की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार अशोक कुमार से मिले और शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया।
किसानों ने माँग की है कि 2 मार्च 2024 को ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का मुआवजा सभी किसानों को दिया जाए। मुआवजे में देरी व लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएं। इस विषय में किसान अनेक बार अधिकारियों के कार्यालय में चक्कर परेशान हो चुके है और कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया है। इस मौके पर हसंराज राणा फिरोजपुर, सुरेश जटौला, विकेश दहिया रोहणा, बस्ती राम रोहणा, जिंदर सिसाना, राजकुमार सिसाना, हरपाल झरोठी, प्रवेश खांडा, दीपक मटिण्डू, संजय थाना खुर्द, कृष्ण, बिट्टू आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan