सोनीपत: घर में रहस्यमयी आग लाखों रुपये का नुकसान, फॉरेंसिक जांच की तैयारी
किसान के छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि घर में आग लगने के साथ-साथ पैसे भी गायब हो रहे हैं। उनका दावा है कि अलमारी या जेब में रखा कैश भी लापता हो जाता है, जबकि घर में किसी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना नहीं है।
सोनीपत, अजीत कुमार: खरखौदा ब्लॉक के फरमाणा गांव में किसान हरिकिशन का परिवार रहस्यमयी आग की घटनाओं से परेशान है। घर में दिन में 4-5 बार अचानक आग लग जाती है, जिससे सोफे, पर्दे, गद्दे, चांदी के आभूषण और कैश जलकर राख हो गए हैं। किसान का दावा है कि अब तक उनको लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
गांववाले इन घटनाओं को प्रेत बाधा से जोड़ रहे हैं। सरपंच जगदीश ने बताया कि आग कभी भी, कहीं भी लग जाती है। गांव के लोग हरिकिशन के घर से भैंस का गोबर या दूध लेने से भी परहेज करने लगे हैं। किसान की भैंसें दूध देना बंद कर रही हैं, और जो दूध देती हैं, उसे भी कोई नहीं ले रहा।
किसान के छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि घर में आग लगने के साथ-साथ पैसे भी गायब हो रहे हैं। उनका दावा है कि अलमारी या जेब में रखा कैश भी लापता हो जाता है, जबकि घर में किसी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना नहीं है। इन घटनाओं से परेशान होकर किसान ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फॉरेंसिक जांच कराने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, आग लगने की इन रहस्यमय घटनाओं का कारण एक पहेली बना हुआ है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan