सोनीपत: योग मैराथन लडक़ों में नीतिन लड़कियों में मुस्कान ने प्रथम रही
युवाओं में योग की अलख जगाने के लिए योग दिवस की पायलट रिहर्सल के दौरान योग मैराथन का आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने शिरकत की। इस योग मैराथन की शुरूआत जिला पुलिस लाईन ग्राउंड से नगरधीश डॉ. अनमोल ने हरी झण्डी दिखाकर की।
- योग को पूरा जिला 21 जून को मनाएगा योग दिवस:नगराधीश डॉ. अनमोल
- 21 जून योग दिवस कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे
सोनीपत: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को पुलिस लाईन ग्रांउड में योग दिवस कार्यक्रम के लिए सोमवार को पुलिस लाईन ग्राउंड में पायलट रिहर्सल की गई। हजारों स्कूली विधार्थी, योग साधकों ने फुल ड्रेस में योगाभ्यास किया।
पायलट रिहर्सल के साथ योग मैराथन हुई
युवाओं में योग की अलख जगाने के लिए योग दिवस की पायलट रिहर्सल के दौरान योग मैराथन का आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने शिरकत की। इस योग मैराथन की शुरूआत जिला पुलिस लाईन ग्राउंड से नगरधीश डॉ. अनमोल ने हरी झण्डी दिखाकर की। योग मैराथन पुलिस लाईन ग्राउंड से शुरू होकर, गोहाना रोड़, गढ़ी ब्रह्मणान रोड़, महलाना रोड़, हैबीटेट क्लब से होते हुए पुलिस लाईन ग्राउंड में समाप्त हुई। योग मैराथन में लडक़ों के वर्ग में पहला स्थान गांव खेवड़ा के नीतिन ने, द्वितीय गांव खेवड़ा के अरूण जबकि तृतीय मंदीप रहे। इसी प्रकार लड़कियों के वर्ग में प्रथम मुस्कान, द्वितीय पूजा जबकि तृतीय स्थान पर आशु रही। योग मैराथन के सभी विजेता युवाओं को नगरधीश ने सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।
योग प्रोटोकॉल का ध्यान रखें
नगराधीश ने योग दिवस कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जनू को निर्धारित समय पर स्कूली बच्चों, खिलाडिय़ों तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। योग प्रोटोकॉल के दौरान योग विशेषज्ञ एवं आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल की देखरेख में योग सहायकों द्वारा योग साधकों को विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई गई। डॉ. सुभाष सिसोदिया, आयुष विभाग से राजेश दलाल, आयुष विभाग व शिक्षा विभाग सहित प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-muskaan-stood-first-in-yoga-marathon-among-boys-nitin-among-girls/ […]