सोनीपत: सांसद ने गोहाना में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मेें केन्द्र सरकार भी गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए अनेक ऐसे कदम उठा रही है, जिससे गरीब लोग भी अच्छे अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं। गरीब व्यक्तियों को मुफ्त में 05 लाख रूपये तक का ईलाज करवाने की सुविधा दी जाती है।
- गरीब लोगों को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना 05 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा: सांसद कौशिक
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोहाना के आर्य नगर में बनाए गए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। सांसद कौशिक ने कहा कि सेंटर के खुलने से यहंा के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सबंधी सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस केन्द्र का निर्माण कर स्वास्थ्य सबंधी बिमारियों की रोकथाम हेतु व आमजन तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मेें केन्द्र सरकार भी गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए अनेक ऐसे कदम उठा रही है, जिससे गरीब लोग भी अच्छे अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं। गरीब व्यक्तियों को मुफ्त में 05 लाख रूपये तक का ईलाज करवाने की सुविधा दी जाती है। केन्द्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने बताया कि इस केन्द्र के सचांलन हेतु चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्र व 4 एएनएम को नियुक्त किया जा चुका है एवं अन्य स्टॉफ कर्मचारियों में एक नर्सिंग ऑफिसर तथा एक कम्प्यूटर ऑपरेटर जल्द नियुक्त कर किया जाएगा। गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश छिल्लर व डॉ. तरूण यादव, डॉ. संजय छिक्कारा तथा डॉ. नीरज यादव आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.