सोनीपत: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी सुमित को सम्मानित किया
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं का तरासन के लिए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बनायी गयी खेल नीति से आज हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहरा रहे हैं।
- प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पदक लाओ, पद पाओ नीति फिर से होगी लागू: दीपेन्द्र हुड्डा
सोनीपत: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को गन्नौर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत के गांव कुराड़ (इब्राहिमपुर) में 19वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी के स्वर्ण पदक विजेता सुमित कुराड का स्वागत किया सम्मानित किया।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं का तरासन के लिए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बनायी गयी खेल नीति से आज हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहरा रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली इसी नीति का परिणाम है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदकों की बरसात हो रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खिलाड़ियों के मान-सम्मान होगा पदक लाओ, पद पाओ नीति फिर से लागू होगी। पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति खेल कोटे में सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। स्कूल स्तर पर ही खिलाड़ियों को डाइट, भत्ते व कोचिंग दी जाएगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे होगे खराब। लेकिन हमने हरियाणा में बदलाव किया और कहा कि खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब और पढ़ोगे, लिखोगे होगे कामयाब। स्कूली छात्रों के लिए स्पैट नीति बनाई।
विधायक जगबीर मलिक, विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक पदम दहिया, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, मनोज रिढ़ाऊ, सुरेश त्यागी, राकेश कैलाना, ललित पंवार, सुरेंद्र बैरागी, सुरेश जोगी, कमलेश पांचाल, संतोष गुलिया, अनूप मलिक, जोगेंद्र दुभेटा, गांव कुराड़ के खेल प्रेमी शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.