सोनीपत: मेहनत, आत्मविश्वास, अनुशासन के साथ आगे बढ़ें: सुनील
असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कुमार ने स्टाफ सदस्यों के निरंतर सहयोग, स्नेह और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने सफलता का मंत्र सांझा किया। शनिवार को विद्यालय में सुनील कुमार का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
- असिस्टेंट कमांडेंट बने सुनील कुमार अपने विदाई और सम्मान समारोह में छात्रोंं को दिया संदेश
सोनीपत, अजीत कुमार: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी झज्जारा में कार्यरत रहे सुनील कुमार ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ यूपीएससी के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल किया शनिवार को उनके विदाई समारोह में बच्चों को संदेश में कहा कि मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहना।
असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कुमार ने स्टाफ सदस्यों के निरंतर सहयोग, स्नेह और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने सफलता का मंत्र सांझा किया। शनिवार को विद्यालय में सुनील कुमार का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतपाल राठी और समस्त स्टाफ सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राठी ने कहा कि सुनील कुमार यहां सेवा करते रहे साथ ही साथ अपनी परीखा की तैयारी की और आज वो खुद एक मिसाल बन गए हैं। सुनील कुमार को देश सेवा में समर्पण के साथ कार्य करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
गांव गढ़ी झज्जारा के सरपंच प्रतिनिधि कमलनाथ और ब्लॉक समिति के सदस्य रामनिवास ने भी सुनील कुमार को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्यों में अनुपम रापडिया, अंकुर शर्मा, विजेंद्र कुमार, नीरज कौशिक, अंजू, विनय भारद्वाज, सुषमा, निशा पूजा, महिपाल, राकेश, दिनेश, सुनील कुमार, रामकरण, हरीश ने भी सुनील कुमार का स्वागत किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan