सोनीपत: दामाद के थैले से मिला सास का कटा हुआ सिर
सोनीपत में महिला की हत्या के बाद उसके सिर को तलाश करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था। अब महिला का सिर उसके पूर्व दामाद के क्वार्टर पर थैले में रखा मिला।
- शुक्रवार को सोनीपत में ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में मिला था शव
- महिला का सिर उसके पूर्व दामाद के क्वार्टर पर थैले में रखा मिला
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में सिर कटे महिला के शव को पूर्व दामाद के थैले से बरामद किया गया है। महिला का सिर कटा शव 13 सितंबर को सोनीपत में ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में मिला था। महिला की हत्या के बाद पूर्व दामाद उसके सिर को थैले में डालकर ले गया था। महिला के शव का रविवार को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
सोनीपत में महिला की हत्या के बाद उसके सिर को तलाश करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था। अब महिला का सिर उसके पूर्व दामाद के क्वार्टर पर थैले में रखा मिला।
मृतक महिला की बेटी ने घर से भाग कर नानूराम उर्फ लालू मुखिया से प्रेम विवाह किया था। बाद में उसकी बेटी ने लालू मुखिया को भी छोड़ दिया और भाग कर सुधीर के साथ शादी कर ली। लालू मुखिया अब लड़की की मां व परिवार पर दबाव डाल रहा था कि उसकी पत्नी को वापस लाएं। इसी रंजिश में महिला की हत्या की गई। महिला के पति ने अपने पहले दामाद पर हत्या का शक जताया था।
शनिवार को नानूराम उर्फ लालू मुखिया ने अपनी पत्नी के दूसरे पति सुधीर को फोन किया कि उसके पास एक बैग है, जिसमें उसकी पत्नी के कपड़े हैं। वो कमरे से उठा ले जाएं। इसके बाद सुधीर दावत राइस मिल के पास से थैला ले गया। थैले को देख तो उसमें महिला का कटा हुआ सिर था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को कब्जे में लिया और सुधीर व अन्य से पूछताछ की।
एक निजी अस्पताल मे काम करने वाली महिला चवन्नी देवी (45) की हत्या कर सिर कटा शव शुक्रवार सुबह ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। हत्यारा महिला की हत्या के बाद उसका सिर काट कर अपने साथ ले गया था। उसके सिर के साथ उंगलियां भी काटी गई थी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.