सोनीपत: मोस्ट वांटेड 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार, 13 साल से था फरार
डीसीपी निकिता खट्टर ने बताया की सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस टीम ने 20-जुलाई 2010 में महिला की हत्या करने की घटना में संलिप्त मृतक महिला के पति मोहित व दिलीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि घटना में सह आरोपी मृतिका महिला की सास की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
सोनीपत: सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत ने पिछले 13 साल से फरार हत्यारोपी बुधवार को गांव रनहोला, नांगलोई, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सोनीपत मुख्यालय में डीसीपी निकिता खट्टर ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी है।
डीसीपी निकिता खट्टर ने बताया की सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस टीम ने 20-जुलाई 2010 में महिला की हत्या करने की घटना में संलिप्त मृतक महिला के पति मोहित व दिलीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि घटना में सह आरोपी मृतिका महिला की सास की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। एक और आरोपी विष्णु निवासी अहरोली घाट थाना अटेर जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल लान्डा कॉलोनी, कुण्डली साल 2010 से ही फरार चल रहा था। जिसको अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका था व पुलिस महानिदेशक हरियाणा की ओर से फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी। आरोपी विष्णु उपरोक्त को दिल्ली से बुधवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बतलाया कि वह पिछले 13 सालों से भेष बदल-बदल कर कहीं कहीं छिप रहा था फिलहाल वह साधू का भेष धारण कर नांगलोई, दिल्ली में ही रह रहा था।
सोनीपत पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक सोमदत्त, उप निरीक्षक बिजेंदर, सहायक उप निरीक्षक अजमेर, मुख्य सिपाही आशीष, मुख्य सिपाही उमेश, सिपाही श्री भगवान, सिपाही विनोद व सिपाही संदीप ने उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-most-wanted-25-thousand-reward-killer-arrested-was-absconding-for-13-years/ […]