सोनीपत: वाजपेयी के सपनों को साकार कर रही है मोदी-नायब की जोड़ी:गौरव गौतम

राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को समाप्त कर योग्यता के आधार पर नौकरियों की व्यवस्था लागू की है। किसानों के हितों के लिए हरियाणा सरकार 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है और 72 घंटे में भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है।

Title and between image Ad
  • खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया

सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा के खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सुशासन दिवस के अवसर पर पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में प्रदेश और केंद्र सरकार सुशासन और अंत्योदय की भावना को साकार कर रही हैं।

बुधवार को राज्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 472 योजनाओं को ऑनलाइन करके भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है। यह योजनाएं पारदर्शी तरीके से हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही हैं। लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सुशासन में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान गुरुग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को समाप्त कर योग्यता के आधार पर नौकरियों की व्यवस्था लागू की है। किसानों के हितों के लिए हरियाणा सरकार 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है और 72 घंटे में भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पंचायतों में 50 प्रतिशतआरक्षण लागू किया है। इससे महिलाएं नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए विकास कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।

राज्यमंत्री ने नगर निगम क्षेत्र में अमृत 2.0 पायलेट परियोजना के अंतर्गत जीआईएस आधार मास्टर प्लाई का निर्माण करने वाले नगर निगम की इंजिनियरिंग विंग, हरसेक के निदेशक सुल्तान सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग से एक्सईएन नवीन गोयत व मोहम्मद आशिक, एचएसवीपी से एक्सईएन पवन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद द्वितीय पुरस्कार से सीएसएमएस के माध्यम से गन्ना किसानों को समय सीमा में पेमेंट करने पर चौधरी देवीलाल सहाकारिता शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा व चीफ अकाउंट ऑफिसर जितेन्द्र कुमार तथा तृतीय पुरस्कार से परिवार पहचान पत्र के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसीआरआईएम प्रवीण मेहत्ता, अजमेर तथा सचिन दहिया को सम्मानित किया। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से जनहित में कुशलता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

विधायक निखिल मदान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कौशिक, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, एमडी सुगर मील सोनीपत श्वेता सुहाग, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply