सोनीपत: नई अनाज मंडी में विधायकों ने दौरा कर जांच खरीद का जायजा लिया
विधायक निखिल मदान ने मंडी में जाकर धान (जीरी) की खरीद सहित मंडी की अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मौक़े पर मौज़ूद अधिकारियों को साफ दिशा निर्देश दिए कि हर किसान की फसल के एक एक दाने-दाने की एम एस पी पर खरीद सुनिश्चित होनी चाहिए।
सोनीपत, (राजन गिल): भाजपा विधायक निखिल मदान राई से भाजपा विधायिका कृष्णा गहलावत के साथ नई अनाज मंडी का शुक्रवार को भी दौरा किया।
विधायक निखिल मदान ने मंडी में जाकर धान (जीरी) की खरीद सहित मंडी की अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मौक़े पर मौज़ूद अधिकारियों को साफ दिशा निर्देश दिए कि हर किसान की फसल के एक एक दाने-दाने की एम एस पी पर खरीद सुनिश्चित होनी चाहिए।
मंडी में आने वाले किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकारी जल्द से जल्द फ़सल के उठान को भी सुनिश्चित करें। निखिल मदान ने कहा कि हरियाणा में उगने वाली हर फसल को एम एस पी पर खरीदने का संकल्प हर हाल में पूरा हो। किसान-कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च है। इस मौके पर एस डी एम अमित खोखर,मार्किट कमेटी सचिव ज्योति मोर, पूर्व मार्किट कमेटी प्रधान संजय वर्मा, जसपाल आंतिल, कुलदीप नांगल, पवन गोयल, सतीश, महावीर जैन, वन जैन, मुकेश गुप्ता, विनोद गर्ग, राजेश जैन, पवन बंसल, राम निवास, मुकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.