सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने न्यू महावीर कालोनी में पहुंचकर जनता की सुनी समस्याएं
विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास स्थान पर न्यू महावीर कॉलोनी के निवासी पेयजल की किल्लत को लेकर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बताया कि उनकी गली में कई दिनों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है, यदि किसी समय पर पेयजल आता है तो उसमें सीवरेज का पानी मिक्स होकर आता है।
- अधिकारियों को महावीर कॉलोनी में नियमित पेयजल आपूर्ति देने के दिए निर्देश
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने वार्ड-11 से पार्षद इंदु संजीव वलेचा के साथ न्यू महावीर कॉलोनी में पहुंचकर कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनी। कॉलोनीवासियों ने बताया कि उनकी गली में पेयजल की किल्लत बनी हुई है, यदि किसी समय पेयजल आता है तो बदबूदार पानी आता है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों को बुलाया और कॉलोनीवासियों की समस्याओं का समाधान करने व नगर निगम की तरफ से पेयजल की आपूर्ति का समय भी निर्धारित करने के निर्देश दिए।
विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास स्थान पर न्यू महावीर कॉलोनी के निवासी पेयजल की किल्लत को लेकर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बताया कि उनकी गली में कई दिनों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है, यदि किसी समय पर पेयजल आता है तो उसमें सीवरेज का पानी मिक्स होकर आता है। विधायक सुरेंद्र पंवार कालोनीवासियों के साथ मौके पर पार्षद इंदु संजीव वलेचा के साथ पहुंचे। विधायक सुरेंद्र पंवार ने एजेंसी को बुलाया और खुदाई करवाकर लीकेज को बंद करवाया। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौके पर खड़ा होकर पानी की जांच की।
विधायक विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समर्सिबल की मोटर खराब हुई है, उस मोटर को भी जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। इसके साथ ही एरिया में पेयजल आपूर्ति का समय भी निर्धारित किया जाए। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि शहरवासियों को गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल व पूर्ण मात्रा में उपलब्ध करवाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए वह बीते दिनों सेक्टर 23 वाटर बूस्टिंग स्टेशन पर पहुंचे थे और उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.