सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने यूपीएससी परीक्षा में 88वां स्थान प्राप्त करने वाले निधि कौशिक को बुकें भेंट कर किया सम्मानित
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि निधि कौशिक ने वर्ष 2021 में भी सोनीपत का नाम देशभर में रोशन करने का काम किया था। लेकिन वर्ष 2022 में 88वां रैंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान पुन: बनाने का कार्य निधि कौशिक ने किया है।
निधि कोशिक ने 88वां रैंक हासिल कर देशभर में सोनीपत का नाम किया रोशन : सुरेंद्र पंवार
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि ओमेक्स सिटी निवासी निधि कोशिक ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 88वां रैंक हासिल कर देशभर में सोनीपत का नाम रोशन किया है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने निधि कोशिक के निवास स्थान पर पहुंचकर उसे बुकें भेंट कर सम्मानित किया व माता-पिता को भी इस सफलता के लिए बधाई दी। इसके साथ ही सभी को मिठाई खिलाकर खुशी सांझा की।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि निधि कौशिक ने वर्ष 2021 में भी सोनीपत का नाम देशभर में रोशन करने का काम किया था। लेकिन वर्ष 2022 में 88वां रैंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान पुन: बनाने का कार्य निधि कौशिक ने किया है। उन्होंने कहा कि आज न सिर्फ सोनीपत को निधि कौशिक पर गर्व है बल्कि प्रदेशभर को निधि की कामयाबी पर फक्र है। उन्होंने कहा कि निधि कौशिक की सफलता से बेटियों को एक नई राह नजर आई है। अब बेटियां निधि कौशिक की तरह मेहनत करके सिविल सेवा व अन्य परीक्षाओं में विजयी परचम लहराकर अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन करेगी।
उन्होंने कहा कि हमें बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए। हमेशा दोनों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने चाहिए, ताकि वह सफलत होकर समाज कल्याण में अपना अमिट योगदान दे सकें। विधायक सुरेंद्र पंवार ने निधि कौशिक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इसी तरफ आयेदिन सफलता की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करती रहे। इस दौरान मुकेश कौशिक, प्रेम सिंह सहरावत,पार्षद नीतू राजेश दहिया, धर्मपाल ढोचक, भारत भूषण, हरेंद्र राठी,सुरेश तोमर, देवेंद्र, प्रेम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
harp background