सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार का नगर निगम पर हमला; ‘कुंभकरणी नींद में सोया प्रशासन’

पंवार ने कहा कि नगर निगम सीवरेज, पेयजल, सड़कों और गलियों की समस्याओं के समाधान में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। अधिकारियों की गैर-जिम्मेदाराना रवैये और अधर में लटके प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठाते हुए उन्होंने बताया कि चार साल में सिर्फ चार हाउस मीटिंग्स हुई हैं, जिनमें से अधिकांश में प्रस्ताव अधर में लटके हुए हैं।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पवार ने कांग्रेस भवन सोनीपत में पार्षदों के साथ पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
  • विधायक सुरेंद्र पवार ने नगर निगम प्रशासन को 10 दिन का दिया अल्टीमेट 

सोनीपत, (अजीत कुमार): विधायक सुरेंद्र पंवार ने शहर की दयनीय स्थिति पर नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आधे घंटे की बारिश ने प्रशासन के झूठे दावों की पोल खोल दी है, जिससे शहर जलमग्न हो गया है। नगर निगम प्रशासन की नाकामी से परेशान जनता अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रही है।

नगर निगम की विफलता
पंवार ने कहा कि नगर निगम सीवरेज, पेयजल, सड़कों और गलियों की समस्याओं के समाधान में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। अधिकारियों की गैर-जिम्मेदाराना रवैये और अधर में लटके प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठाते हुए उन्होंने बताया कि चार साल में सिर्फ चार हाउस मीटिंग्स हुई हैं, जिनमें से अधिकांश में प्रस्ताव अधर में लटके हुए हैं।

पेयजल और बजट की समस्या
लाइन पार एरिया में पेयजल व्यवस्था के सुधार के लिए ककरोई नहर से पेयजल लाइन बिछाने का काम अधूरा पड़ा है, जिससे लोग परेशान हैं। नगर निगम को बने 10 साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने अब तक बजट का कोई प्रावधान नहीं किया है।

गांवों में टैक्स और विशेष पैकेज की मांग
नगर निगम में शामिल 13 गांवों को टैक्स फ्री कहकर शामिल किया गया था, लेकिन अब वहां टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं। पंवार ने विधानसभा में नगर निगम के विकास कार्यों के लिए विशेष पैकेज की मांग की थी, लेकिन सरकार ने कोई धनराशि आवंटित नहीं की।

अल्टीमेटम और आगामी चुनाव
पंवार ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस अवधि में शहर के वार्डों में लंबित कार्य पूरे नहीं किए गए और पानी निकासी की व्यवस्था पुख्ता नहीं हुई तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सोनीपत के साथ भेदभाव कर रही है, जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देकर देगी।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत, पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद सुरेंद्र नेयर, पार्षद नवीन तंवर और पार्षद सूर्या दहिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Connect with us on social media
Leave A Reply