सोनीपत: विधायक पवन खरखौदा ने विभिन्न गांवों का दौरा कर जनता का आभार व्यक्त किया
विधायक ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने से लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में भाजपा हरियाणा को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाएगी और सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य जारी रखेगी।
सोनीपत, श्याम सूंदर शर्मा: खरखौदा से नवनिर्वाचित विधायक पवन खरखौदा ने गुरुवार को झरोठ, भदाना, ककरोई, झरोठी, बैंयापुर, लहराड़ा, खेडी दहिया और हरसाना मालचा सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें विधानसभा भेजा है, और वह इस विश्वास को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। पवन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं।
विधायक ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने से लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में भाजपा हरियाणा को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाएगी और सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य जारी रखेगी।
पवन खरखौदा ने परिवार पहचान पत्र योजना की प्रशंसा की, जिसके कारण लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ कार्यालयों के चक्कर काटे बिना ही मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और नौकरियों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं, जिससे योग्य उम्मीदवारों को मौका मिल रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.