सोनीपत: विधायक निखिल मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी
विधायक ने बताया कि प्रत्येक वैन में एक रेडियोग्राफर, लैब तकनीशियन और अन्य स्टाफ तैनात रहेगा। ये वैन 100 दिनों तक विभिन्न गांवों में जाकर टीबी की जांच करेंगी। रोजाना 700 लोगों की स्क्रीनिंग और 150 लोगों के एक्स-रे वैन में ही किए जाएंगे। रिपोर्ट तुरंत दी जाएगी और संदिग्ध मरीजों की पहचान मौके पर ही होगी।
![Title and between image Ad](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2023/05/Weight-Loss-Ajeet-add.jpg)
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने शनिवार को सोनीपत के सामान्य अस्पताल में टीबी मुक्त अभियान के तहत तीन मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि टीबी के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाना जरूरी है। टीबी के लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम में खून आना, वजन कम होना, पसीना आना और शाम के समय बुखार आना शामिल हैं।
विधायक ने बताया कि प्रत्येक वैन में एक रेडियोग्राफर, लैब तकनीशियन और अन्य स्टाफ तैनात रहेगा। ये वैन 100 दिनों तक विभिन्न गांवों में जाकर टीबी की जांच करेंगी। रोजाना 700 लोगों की स्क्रीनिंग और 150 लोगों के एक्स-रे वैन में ही किए जाएंगे। रिपोर्ट तुरंत दी जाएगी और संदिग्ध मरीजों की पहचान मौके पर ही होगी।
सामान्य अस्पताल में 20 बेड वाला मॉडर्न टीबी सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, पोर्टेबल एआई तकनीक से लैस मशीन से मरीजों के बस के अंदर ही एक्स-रे और बलगम जांच की सुविधा मिलेगी। टीबी से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-66660 पर कॉल किया जा सकता है। ग्रामीणों को वैन के माध्यम से गांव में ही जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पीएमओ गिन्नी लांबा और अन्य स्टाफ के साथ टीबी को हराने की शपथ ली। कार्यक्रम में संजीव, ज्योति, कुलदीप वत्स सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.