सोनीपत: जैन मुनियों के दर्शन कर विधायक कादियान ने आशीर्वाद लिया
विधायक देवेंद्र कादियान ने जैन मुनियों के त्याग, तपस्या और पवित्र जीवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कारण आज भी भारत भूमि पर साधु-संतों का वर्चस्व व सम्मान बना हुआ है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): स्थानीय जैन स्थानक में चातुर्मास के लिए विराजमान गुरु रमेश मुनि जी महाराज, मुकेश मुनि जी और मुदित मुनि जी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। सोमवार को हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने तीनों महान गुरुओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, साथ ही प्रवचन सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
गुरुओं ने विधायक कादियान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो गरीब व जरूरतमंदों की सेवा का बीड़ा उठाया है, उसमें निरंतर आगे बढ़ते रहें ताकि समाज का भला हो सके। जैन स्थानक में पहुंचने पर एसएस जैन संस्था के पदाधिकारियों ने विधायक देवेंद्र का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
विधायक देवेंद्र कादियान ने जैन मुनियों के त्याग, तपस्या और पवित्र जीवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कारण आज भी भारत भूमि पर साधु-संतों का वर्चस्व व सम्मान बना हुआ है। शहर में चातुर्मास से उत्पन्न पवित्र वातावरण के लिए जनता आपके प्रति कृतज्ञ है। इस अवसर पर रामप्रसाद जैन, संजय जैन, प्रधान मुकेश जैन, कपिल जैन, आशीष जैन, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा न्यायिक सेवा में चयनित हनी मित्तल को विधायक ने दी बधाई
विधायक देवेंद्र कादियान ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (न्यायिक शाखा) में चयनित युवा हनी मित्तल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने हनी की मेहनत और संघर्ष की सराहना की, विशेष रूप से असफलताओं के बाद भी हार न मानते हुए जज बनने का सपना पूरा करने के लिए।
गांव पुरखास हाल निवासी हनी मित्तल ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (न्यायिक शाखा) में 56वां रैंक हासिल किया है। इस मौके पर विधायक ने हनी के पिता अशोक मित्तल और दादा मंगल सैन को भी बधाई दी। विधायक ने हनी को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.