सोनीपत: सरकारी अस्पताल में धरने पर बैठे चिकित्सकों से मिले विधायक जयवीर
विधायक जयवीर ने सीएमओ सोनीपत को जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की बात कही। इसके साथ ही विधायक जयवीर वाल्मीकि ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश मे कांग्रेस कि सरकार बनते ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।
- सीएमओ को मामले को सुलझाने के लिए कहा
सोनीपत, (अजीत कुमार): विधायक जयवीर वाल्मीकि सिविल अस्पताल खरखौदा का जायजा लेने पहुंचे तो वहां सिविल अस्पताल खरखौदा के चिकित्सक एवं कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। विधायक जयवीर वाल्मीकि ने सभी की बात सुनी और सीएमओ सोनीपत को फ़ोन करके मामले को जल्द से जल्द सुलझाने कि बात कही।
उन्होंने बुधवार को कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों के धरने पर बैठने से जनता को परेशानी हो रही है। काफी समय से अस्पताल में दवाइयों की कमी होने की लगातार शिकायत आ रही है। वह खुद भी कई बार अस्पताल का दौरा कर चुके हैं। पहले तो दवाइयों की कमी होने की समस्या देखने को मिलती थी लेकिन अबकी बार तो अस्पताल खरखौदा के चिकित्सक ही धरने पर बैठे मिले है। ऐसे में गरीब वर्ग को सबसे अधिक परेशान है। गरीब वर्ग के लिए अस्पताल के चिकित्सक ही भगवान के समान है। विधायक जयवीर ने सीएमओ सोनीपत को जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की बात कही। इसके साथ ही विधायक जयवीर वाल्मीकि ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश मे कांग्रेस कि सरकार बनते ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.