सोनीपत: विधायक जयवीर ने गांव राठधाना में हरिजन चौपाल का उद्धघाटन किया
विधायक जयवीर ने कहा कि भविष्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही हलके में खूब विकास कार्य करवाएं जाएंगे। सरकार खरखौदा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पिछले 10 वर्षों से खरखौदा हलके की अनदेखी की जा रही है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में शनिवार को गांव राठधाना में 40 लाख की लागत से बनी हरिजन चौपाल का विधायक जयवीर वाल्मीकि द्वारा उद्घाटन किया। इसके साथ ही 13 लाख की लागत से दो हरिजन चौपालों का भी रिपेयरिंग कार्य करवाया गया और 23 लाख की लागत से कच्चे रास्ते के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
विधायक जयवीर ने बताया कि काफ़ी समय से गाँव राठधाना के ग्रामवासियों की यह मांग थी कि गांव मे हरिजन चौपाल का निर्माण करवाया जाए। ग्रामीणों ने विधायक जयवीर वाल्मीकि का आभार प्रकट करते हुए फूल मालाओं के स्वागत किया। विधायक जयवीर ने कहा कि भविष्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही हलके में खूब विकास कार्य करवाएं जाएंगे। सरकार खरखौदा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पिछले 10 वर्षों से खरखौदा हलके की अनदेखी की जा रही है। सड़कों की हालत जर्जरहाल है और यह मुद्दा वह विधानसभा में कई बार उठा चुके हैं लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नही है। सोनीपत के मेयर निखिल मदान, डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, युवा कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष प्रिंस सरोहा, मेवा सिंह, कर्मवीर नम्बरदार और सोनू वाल्मीकि सहित अनेको गणमान्य मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.