सोनीपत: विधायक ने नगरपालिका व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किया नालों की सफाई का निरीक्षण

विधायक निर्मल चौधरी ने नगरपालिका रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग के नालों, जनता स्कूल रोड पर नालों, एलपीजी गैस गोदाम रोड पर स्थित नालों, गढ़ी केसरी के नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गढ़ी केसरी श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर वाली गली में नालों की सफाई न होने के कारण होने वाले जलभराव को लेकर दोनों विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि जलभराव के कारण श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर की दीवारों को भी नुकसान हो रहा है।

Title and between image Ad
  • अधिकारियों को अवरुद्ध नालों पर लेकर पहुंची विधायक, दोनों विभागों के अधिकारियों से किया जवाब तलब

गन्नौर, (अजीत कुमार): बरसात के बाद शहर में हुए जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेकर विधायक निर्मल चौधरी ने सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका अधिकारियों के साथ नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने दोनों विभागों के अधिकारियों को वह प्वाइंट भी दिखाए जहां सफाई कार्य कभी नहीं की जाती। जो बरसात के बाद जलभराव का कारण भी बनते हैं। उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब भी किया और जल्द से जल्द सफाई कार्य को पूरा करने के आदेश भी दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम डा. निर्मल नागर, नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई राजीव गुप्ता, एक्ईएन नवीन गोयत, जेई बसंत, नपा सचिव पवित्र गुलिया, पालिका अभियंता जयदेव शर्मा, जेई सचिन धीमान, सफाई निरीक्षक पोषण मलिक मौजूद रहे।

इन जगहों का किया निरीक्षण
विधायक निर्मल चौधरी ने नगरपालिका रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग के नालों, जनता स्कूल रोड पर नालों, एलपीजी गैस गोदाम रोड पर स्थित नालों, गढ़ी केसरी के नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गढ़ी केसरी श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर वाली गली में नालों की सफाई न होने के कारण होने वाले जलभराव को लेकर दोनों विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि जलभराव के कारण श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर की दीवारों को भी नुकसान हो रहा है। इसका जिम्मेदार कौन होगा। नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नाले की सफाई न किए जाने के कारण गली में पानी की निकासी अवरुद्ध है। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने विधायक को सफाई देते हुए कहा कि एलपीजी गैस गोदाम रोड व जनता स्कूल रोड पर बने नालों की सफाई देर रात तक कर दी जाएगी। इसके बाद गढ़ी केसरी के पास बने नाले की सफाई करवा दी जाएगी। जिसके बाद गली में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

शहर के सभी नालों की सफाई होनी चाहिए
विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के सभी नालों की सफाई का काम होना चाहिए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए वह खुद सफाई कार्य की मानिटरिंग करेंगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नालों की सफाई कार्य की तस्वीरें भी नियमित उनके पास भेजते रहने के भी आदेश दिए हैं।

Connect with us on social media
Leave A Reply