सोनीपत: विधायक ने सीएचसी बढख़ाला में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत व चिरायु योजना वरदान साबित हो रही है। गरीब व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाकर अच्छे अस्पतालों में अच्छे से ईलाज करवा रहा है।

Title and between image Ad
  • पात्र लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लि वरदान है आयुष्मान भारत व चिरायु योजना: विधायक

सोनीपत: राई क्षेत्र से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत सीएचसी बढख़ाला में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शनिवार को शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत व चिरायु योजना वरदान साबित हो रही है। गरीब व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाकर अच्छे अस्पतालों में अच्छे से ईलाज करवा रहा है।

Sonipat: MLA inaugurated health fair at CHC Badkhala
सोनीपत: सीएचसी बढख़ाला में स्वास्थ्य जांच शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरित करते विधायक मोहनलाल बड़ौली ।

स्वास्थ्य जांच शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरित किए। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनविता कौशिक ने बताया कि इस मेले में 242 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ 170 लोगों के खून की जांच की गई। सात लोग एनीमिया से पीडि़त मिले। 124 लोगों के शुगर की जांच की गई। 46 लोगों की आंखों की जांच हुई, जिसमें 06 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली। मोतियाबिंद तथा गंभीर एनिमिया के रोगियों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में बुलाया गया। मेले में सामान्य रोग के 57, नाक, कान तथा गले के 15 लोगों की जांच की गई। साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा 100, बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा 19 तथा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा 27 लोगों की जाचं की गई। डॉ. चितवन चंद्रा, डॉ. रोहित रमन, डॉ. निशा, डॉ. रोहित व सीएचसी स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. 0751 says

    Howdy fantatic blog! Does running a bblog such as thhis require a
    lrge ajount off work? I’ve virtually no understanding of oding however I waas hoping
    to star my oown bpog in tthe near future. Anyway, shhould yyou have anyy sughestions or
    tips for new blg owners plewase share. I understand this is offf sunject
    but I juist wanteed tto ask. Kudos!

Comments are closed.