सोनीपत: स्वीपिंग मशीनों का विधायक देवेंद्र कादियान ने जनता को समर्पित की  

विधायक कादियान का शहर के लोगों ने फूलमाला से स्वागत किया और उनके कार्य के सराहना की। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि उन्होंने शहर की जनता को पहली सौगात आटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में दी है।

Title and between image Ad
  • देवा सोसायटी ने 90 लाख रुपए की लागत से खरीदी दो आटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के शहर गन्नौर शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी गन्नौर ने करीब 90 लाख रुपए की लागत से दो आटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीनें खरीद कर दी और गुरुवार को गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने मशीन जनता को समर्पित की।

विधायक कादियान का शहर के लोगों ने फूलमाला से स्वागत किया और उनके कार्य के सराहना की। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि उन्होंने शहर की जनता को पहली सौगात आटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में दी है। जो शहर को साफ-सुथरा रखने में कारगार सिद्ध होगी। मशीन से रेलवे रोड से नमस्ते चौक तक रोड व नगरपालिका रोड पर सफाई होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सड़क पर धूल का एक भी कण नजर नहीं आएगा। सड़क के किनारे व डिवाइडर के पास जाम होने वाली धूल भी साफ हो जाएगी। मशीन के दोनों तरफ झाड़ूनुमा सिस्टम फिट है और वैक्यूम क्लीनर भी काम करेगा। जिसके बाद इसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन को आॅपरेट करने के लिए देवा सोसायटी ने कर्मचारी नियुक्त किया है। मशीन का पूरा आॅपरेटिंग सिस्टम ड्राइवर के हाथ में ही होगा। एक कर्मचारी से ही सड़कें मिनटों में साफ हो जाएगी। विधायक ने आमजन व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि घर व दुकान से निकलने वाला कूड़ा-कचरा इधर उधर फेंकने की बजाय डस्टबीन में डालें, शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। कादियान ने कहा कि इंदौर सफाई के मामले में मशहूर है, ठीक उसी तर्ज पर गन्नौर को बनाया जाएगा।

बाईपास बनवाना रहेगी प्राथमिकता: विधायक
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि निर्दलीय तौर पर चुनाव जीतने के बाद जनता की राय से भाजपा को समर्थन दे दिया है। अभी शपथ ग्रहण समारोह नहीं हुआ। शपथ लेने के बाद उनकी प्राथमिकता गन्नौर में बाईपास बनवाना होगी। बाईपास बनने से शहर से ट्रैफिक बोझ कम होने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लोगों का भी सपना है कि बाईपास निर्माण होना चाहिए।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.