सोनीपत: जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान का हुआ आगाज
कुलपति ने छात्राओं से कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्राएं अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि हम मिलकर अपने देश के शहीद क्रांतिकारियों व वीरों को याद कर सकें।
- अभियान के तहत भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में छात्राओं को दिलाई गई पंच प्रण शपथ
सोनीपत: मेरी माटी मेरा देश अभियान का जिला स्तर पर बुधवार को भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में आरंभ किया गया। अएनएसएस समन्वयक डॉ. सुषमा जोशी की अध्यक्षता मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पंच प्रण शपथ का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने छात्राओं को शपथ दिलाई।
कुलपति प्रो. सुदेश ने छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे अपने मन, वाणी व कर्म से देश को विकसित करने के लिए सदैव तैयार व प्रयत्नशील रहेंगे। गुलामी व उपनिवेश की मानसिकता के किसी भी प्रतीक को अपने आचार व व्यवहार से दूर रखेंगे। अपने देश की विरासत पर हमेशा गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने छात्राओं को प्रण दिलाया कि हम अपने देश की अखंडता व एकता को हमेशा बनाएं रखेंगे। देश को खंडित करने वाले तत्वों से हमेशा देश की रक्षा करेंगे। एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यबोध के प्रति जागरूक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।
कुलपति ने छात्राओं से कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्राएं अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि हम मिलकर अपने देश के शहीद क्रांतिकारियों व वीरों को याद कर सकें। इसके लिए सभी छात्राएं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा अभियान में भी भागीदारी दिखाते हुए अपने घरों में तिरंगा फहराएं और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। विश्वविद्यालय की छात्रा कल्याण अधिष्ठाता प्रो. श्वेता हुड्डा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भावना व डॉ. सविन भी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.