सोनीपत: परशुराम पार्क में ग्रामीण सफाई कर्मियों की सभा आयोजित
ब्लॉक प्रधान रोहताश ने कहा कि यूनियन की सतत मांगों के परिणामस्वरूप फरवरी 2024 का रुका हुआ मानदेय दिलाने में सफलता मिली है। ग्रामीण सफाई कर्मियों को शोषण से बचाने और उनकी अधूरी मांगों को पूरा करवाने के लिए यूनियन को और मजबूत किया जाएगा।
सोनीपत, अजीत कुमार: खरखौदा शहर के परशुराम पार्क में ग्रामीण सफाई कर्मियों की सभा ब्लॉक प्रधान रोहताश की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 24 नवंबर 2024 को सफाई कर्मियों को 26,000 रुपये न्यूनतम वेतन देने का आश्वासन दिया था। यूनियन ने इस वादे को लागू करने की मांग की और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
ब्लॉक प्रधान रोहताश ने कहा कि यूनियन की सतत मांगों के परिणामस्वरूप फरवरी 2024 का रुका हुआ मानदेय दिलाने में सफलता मिली है। ग्रामीण सफाई कर्मियों को शोषण से बचाने और उनकी अधूरी मांगों को पूरा करवाने के लिए यूनियन को और मजबूत किया जाएगा। जल्द ही कमेटी के साथ वार्ता कर ब्लॉक सम्मेलन की तैयारियां शुरू की जाएंगी।
यूनियन नेता राजेश टोकी और जिला संयोजक राजेश रसोई ने बताया कि कमरतोड़ महंगाई के चलते सफाई कर्मियों ने पक्के रोजगार और 26,000 रुपये मासिक वेतन की मांग की है। उन्होंने 11 अगस्त 2024 को करनाल में हुई ऐतिहासिक रैली का जिक्र किया, जिसके प्रभाव में 17 सितंबर को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग का समय तय हुआ था। हालांकि, आचार संहिता के कारण यह मीटिंग स्थगित कर दी गई। । यूनियन नेताओं ने कहा कि जनवरी और फरवरी में ब्लॉक व जिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 8-9 मार्च को सिरसा में राज्य सम्मेलन होगा। यदि तब तक 26,000 रुपये वेतन लागू नहीं हुआ तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस सभा का मंच संचालन यूनियन सचिव चांद ने किया। सभा में जिला संयोजक राजेश रसोई, सीटू के जिला सचिव राजेश टोकी और राज्य कोषाध्यक्ष संदीप भी उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan