सोनीपत: एमटीपी किट बेचते हुए मेडिकल स्टोर संचालक और किशोर काबू
पीसी पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष गहलावत ने बताया कि सिविल सर्जन को राई क्षेत्र में अवैध रूप से एमटीपी किट बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। गर्भपात की दवा एमटीपी किट दुकानदार बेचते आ रहे हैं।
- गर्भपात की दवा एमटीपी किट अवैध रुप से बेचते आ रहे हैं
- दूसरे के लाइसेंस पर चलाता है मेडिकल स्टोर
- स्वास्थ्य टीम ने एक कमरे में सात और एमटीपी किट मिली
सोनीपत: सोनीपत के बढ़मलिक के पास अवैध रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) किट बेचते हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ एक किशोर को पकड़ा है। एमटीपी किट के बदले में लिए गए 400 रुपये बरामद कर लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। राई थाना पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।
पीसी पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष गहलावत ने बताया कि सिविल सर्जन को राई क्षेत्र में अवैध रूप से एमटीपी किट बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। गर्भपात की दवा एमटीपी किट दुकानदार बेचते आ रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने डॉ. सुभाष गहलावत व डॉ. नरेंद्र रोहिल्ला की टीम बना कर डिकॉय के माध्यम से मंजीत नाम के युवक से संपर्क किया। मंजीत ने डिकॉय से 500 रुपये में एमटीपी किट बेचने के लिए कहा। लेकिन 400 रुपये में सौदा तय हुआ। डिकॉय ने मंजीत को 200 रुपये दे दिए थे और मंजीत ने उन्हें शनिवार को बढ़मलिक स्थित तन्मय मेडिकल स्टोर के पास बुलाया। शनिवार की सुबह मेडिकल स्टोर से एक किशोर ने डिकॉय को एमटीपी किट लाकर दे दी और डिकॉय ने उसे 200 रुपये और पकड़ा दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोर को काबू कर लिया।
पूछने पर किशोर ने बताया कि वह तन्मय मेडिकल स्टोर से एमटीपी किट लाया है और वहां एक कमरे में सात और एमटीपी किट रखी हुई हैं। स्वास्थ्य टीम ने मंजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी दूसरे के लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर चलाता है। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के अंदर एक कमरे में सात और एमटीपी किट बरामद की। टीम ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। मेडिकल स्टोर की जांच पड़ताल के लिए ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी संदीप हुड्डा को पत्र लिखा। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
I am sure this pst hhas ttouched all the internet people, its really really
gold postt oon building upp new website.