सोनीपत: बिजली बिल को लेकर मंडाेरा के उपभोक्ता आक्रोशित
बिजेंद्र दहिया ने बताया कि गांव में बहुत सारे लोगों के बिल बहुत ज्यादा आए हैं। जिनके घरों में एक पंखा दिन में एक पंखा रात में चलता है। उनके भी 5 हजार से ज्यादा बिल आए हैं और गांव में कई घरों में तो 50 हजार से भी ज्यादा बिल आए हुए हैं।
सोनीपत: खरखौदा के गांव मंडोरा के बिजली उपभोक्ता भारी भरकम बिजली बिल को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली के ज्यादा आए हुए बिलों का विरोध किया। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से बिजली के नए मीटर लगे हैं घर के लोड से भी ज्यादा बिजली के बिल आ रहे हैं।
बिजेंद्र दहिया ने बताया कि गांव में बहुत सारे लोगों के बिल बहुत ज्यादा आए हैं। जिनके घरों में एक पंखा दिन में एक पंखा रात में चलता है। उनके भी 5 हजार से ज्यादा बिल आए हैं और गांव में कई घरों में तो 50 हजार से भी ज्यादा बिल आए हुए हैं। गांव में कुछ ऐसे भी घर है जिसमें सोलर सिस्टम लगे हुए हैं फिर भी उनके बिल बहुत ज्यादा आए हैं। कुछ दिन पहले भी गांव के सभी आदमी इकट्ठे होकर सैदपुर एसडीओ के पास गए थे। उन्होंने मीटर बदलने की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं, जिससे गांव वालों में बहुत ज्यादा आक्रोश है। अगर बिजली के बिल ऐसे ही आते रहे तो गांव वाले मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। बिजली उपभाेक्ता संदीप, सुरेंद्र, बिरजू, हरनंदी, कमला ,संतरा, अंकू, हनी, प्रदीप, मोहित, रोहित राहुल, सत्येंद्र, राजेंद्र, केशव आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More on on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-mandera-consumers-angry-over-electricity-bill/ […]