सोनीपत: हाइड्रा क्रेन के कुचलने से व्यक्ति की मौत

गन्नौर के थाना बड़ी के एएसआई संदीप कुमार के अनुसार पिपली खेड़ा के धर्मपाल ने थाने में आकर बेटे की हादसे में मौत की सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना और शव का निरीक्षण किया। क्रेन को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया गया है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): एक खेत से अपने घर आ रहा था और रास्ते में उसे हाइड्रा मशीन क्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। वह नीचे गिर गया तो क्रेन उसे कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। थाना बड़ी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है।

सोनीपत के गांव पिपली खेड़ा निवासी धर्मपाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह और उसका बेटा राजीव (51) सुबह करीब 8 बजे अपने खेत से गांव की तरफ जा रहे थे। राजीव उससे आगे चल रहा था। गांव की मेन सड़क पर पवन के मकान से थोड़ा आगे, एक बड़ी क्रेन हाइड्रा मशीन ने राजीव को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद राजीव सडक पर गिर गया और क्रेन उसे कुचलते हुए निकल गई। ड्राइवर मौके से भाग गया। धर्मपाल ने बताया कि क्रेन का रंग पीला था और उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। एक्सीडेंट में घायल राजीव की मौत हो गई। उसका शव नागरिक अस्पताल सोनीपत में भेजा गया।

गन्नौर के थाना बड़ी के एएसआई संदीप कुमार के अनुसार पिपली खेड़ा के धर्मपाल ने थाने में आकर बेटे की हादसे में मौत की सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना और शव का निरीक्षण किया। क्रेन को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया गया है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.